Ticker

6/recent/ticker-posts

उप निरिक्षक आशीष झारिया व सहायक उप निरीक्षक राजेश शुक्ला को एसपी ने किया निलंबित

 


शहडोल पुलिस की चर्चा जिले से राजधानी तक शहडोल बुढार थाने में पदस्थ दो पुलिसकर्मियों को शहडोल एसपी ने किया निलंबित उप निरिक्षक आशीष झारिया व सहायक उप निरीक्षक राजेश शुक्ला को एसपी ने किया निलंबित दोनों पुलिस अधिकारियों ने गांजे के फर्जी मामले में फंसाने के नाम पर 50000 रूपये की थी मांग के 40000 रूपये लिया गलत तरीके से और 151 की किया कार्यवाही की बंगवार कॉलोनी निवासी  सुद्दू कोल को फर्जी गांजा के मामले में फंसाने के नाम पर की थी पैसों की मांग व किया था गलत तरीके से 151 की कार्यवाही सुद्दू की शिकायत पर साफगोई और अपनी सख्त पुलिसिंग के लिए चर्चा में रहने वाले शहडोल एसपी अवधेश कुमार गोस्वामी ने की निलंबन की कार्यवाही बुढ़ार थाना क्षेत्र की घटना।



Post a Comment

0 Comments