Ticker

6/recent/ticker-posts

*खुशियों की दास्ताँ* सेल्फी प्वाइंट बना आकर्षण का केन्द्र* वैक्सीनेशन के बाद सेल्फी लेने में महिलायें नहीं रहीं पीछे

 


चेतन गुप्ता अनुपपूर 

अनूपपुर 25 अगस्त 2021/ वैक्सीनेशन महाअभियान-2 के तहत टीकाकरण केन्द्रों पर सेल्फी प्वाइंट बनाये गये थे। वैक्सीन लगवाने के लिए आने वालों में ये सेल्फी प्वाइंट आकर्षण का केन्द्र बने। इससे महिलायें भी सेल्फी लेने के लिए उत्साहित देखी गईं। 

जिले के नगरपालिका क्षेत्र पसान के जमुना कालरी में बनाये गये टीकाकरण केन्द्र में पहुंची जिले की प्रभारी मंत्री तथा मध्यप्रदेश शासन की जनजातीय कार्य एवं अनुसूचित जति कल्याण मंत्री सुश्री मीना सिंह ने जिले की कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी सुश्री सोनिया मीना, सहकारी बैंक के पूर्व संचालक श्री बृजेश गौतम, पूर्व विधायक श्री दिलीप जायसवाल, नगरपालिका अध्यक्ष पसान श्रीमती सुमन गुप्ता सहित अन्य जनप्रतिनिधिगणों के साथ संयुक्त रूप से टीकाकरण केन्द्र स्थल पर बनाए गए सेल्फी प्वाइंट में फोटो सेषन कराया। वैक्सीन लगवाने आए महिला-पुरुष विशेष रूप से युवाओं ने उत्साह और उमंग के साथ सेल्फी प्वाइंट में सेल्फी ली।

Post a Comment

0 Comments