बुढ़ार । सचिन मिश्रा भाजपा युवा मोर्चा जिला कार्यसमिति सदस्य जिला शहडोल ग्राम सरईकापा थाना बुढार ने एक शिकायत बुढ़ार थाने में की है कि छोटानी चौधरी और सचिन मिश्रा ने लालू यादव का मकान बनाने हेतु ठेके में लिए थे जिसके मकान बनाने की लिखापढ़ी भी किए थे मकान निर्माण हमारे द्वारा पूरा कराया जा चुका है परंतु लालू यादव के द्वारा हमारी मजदूरी 2 लाख 76 हजार रुपए नही दिया जा रहा है इस प्रकार टाल मटोल करते करते 3 माह हो गया तथा गाली गलौज कर रहा है सचिन मिश्रा लालू यादव को फोन लगाते है तो लालू यादव बोलता है आप के दोनों मशीन का पैमेन्ट कर दिया हूँ अब बाकी जो बचा है जब रहेगा तब दूँगा इसी तरह से टाल मटोल करता आ रहा है सचिन मिश्रा ने बुढ़ार थाने में लालू यादव से अपने किये हुए कार्य की मजदूरी दिलाये जाने की शिकायत दर्ज कराई है ।



0 Comments