मोहम्मद शकील
अमलाई । क्षेत्र में अपराधियों को पकड़ने एवं अपराधों पर रोक लगाने के साथ-साथ अमलाई थाना प्रभारी 25 - 26 को हुए महा वैक्सीनेशन अभियान में भी अपनी भूमिका निभाई है जिस पर सड़कों पर बैरिकेड लगाकर लोगों से वैक्सीनेशन कराने का आग्रह किया तो वहीं दूसरी तरफ चौक चौराहों और दुकानों पर भी जाकर समस्त लोगों से आग्रह किया कि शासन प्रशासन के द्वारा जो कोरोना से लड़ने के लिए वैक्सीनेशन कराए जा रहे हैं उस पर सभी लोग सहयोग करें और अधिक से अधिक मात्रा में जाकर वैक्सीनेशन कराएं और सरकार का सहयोग करें और अपने आस-पड़ोस के सभी लोगों से कहें कि जल्द से जल्द वैक्सीनेशन कराएं जिस पर अमलाई थाना प्रभारी मोहम्मद समीर एवं उनका समस्त स्टाफ चौक चौराहे मार्केट एवं दुकानों में जाकर समस्त लोगों से एवं आम जनमानस से अपील की।



0 Comments