चेतन गुप्ता
*बैठक में विभिन्न विभागों के कार्यों की की गई समीक्षा*
अनूपपुर 29 अक्टूबर 2021/ जिला पंचायत अनूपपुर के प्रशासकीय समिति की बैठक समिति की प्रधान श्रीमती रूपमती सिंह की अध्यक्षता में जिला पंचायत सभागार में आयोजित की गई। बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री हर्षल पंचोली, समिति के सदस्य श्री भूपेन्द्र सिंह, श्रीमती स्नेहलता सोनी, श्रीमती सरला सिंह, श्रीमती माया चौधरी, श्री राम सिंह आर्मो, श्री मंगलदीन साहू, श्री विश्वनाथ सिंह, अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री के.के. सोनी सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।
बैठक में जनजातीय कार्य विभाग में लंबित अध्यापक संवर्ग के अनुकम्पा नियुक्ति प्रकरणों का निराकरण प्राथमिकता के साथ किए जाने के संबंध में चर्चा की गई। बैठक में जिला पंचायत के स्थाई समितियों की नियमित बैठक आयोजित किए जाने, 15 वें वित्त आयोग अंतर्गत कार्ययोजना का विकासखण्डवार अनुमोदन दिया गया। बैठक में विभिन्न योजनाओं अंतर्गत जिले में स्वीकृत निर्माण कार्यों का प्राक्कलन अनुसार गुणवत्ता के साथ कार्य कराने पर बल दिया गया। बैठक में सामाजिक न्याय एवं निःशक्त कल्याण विभाग के उप संचालक श्री के.के. सोनी ने विभाग अंतर्गत स्वीकृत पेंशन योजनाओं के संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि जिले में 50993 पेंशन हितग्राही हैं। जिनके सत्यापन की कार्यवाही की जा रही है। बैठक में जिला पंचायत प्रशासकीय समिति के पदाधिकारियों के लंबित मानदेय भुगतान प्रदाय करने, खनिज प्रतिष्ठान निधि एवं मनरेगा के तहत पदाधिकारियों के प्रस्तावों की स्वीकृति के संबंध में चर्चा करते हुए प्रस्तावों को प्राप्त किया गया। बैठक में जिला पंचायत प्रशासकीय समिति के सदस्य श्री मंगलदीन साहू ने ग्राम कटकोना से हर्री मार्ग एवं कटकोना से ऊरा मार्ग तथा कटकोना से पिपरहा मार्ग का प्रस्ताव लोक निर्माण विभाग के परीक्षण उपरांत शासन को भेजे जाने हेतु प्रस्ताव रखा गया। श्री साहू ने प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क विकास प्राधिकरण द्वारा निर्मित की गई सड़कों के निर्माण की गुणवत्ता पर ध्यानाकर्षण कराया गया, जिस पर विभागीय अधिकारियों को परीक्षण हेतु निर्देशित किया गया। उन्होंने ग्राम निमहा एवं बैगा डबरा में विद्युतीकरण कार्य कराए जाने के संबंध में प्रस्ताव रखा, जिस पर कार्यपालन यंत्री विद्युत विभाग ने कार्यवाही प्रचलन में होना बताया गया। जिला पंचायत प्रशासकीय समिति की प्रधान श्रीमती रूपमती सिंह ने ग्राम टांकीटोला तथा ग्राम गढ़ीदादर तथा सदस्य श्रीमती स्नेहलता सोनी ने ग्राम पंचायत केल्हौरी के मौहारटोला, ग्राम पंचायत छोहरी के छलकाटोला में विद्युतीकरण कार्य व ग्राम पाली में विद्युत तार लगवाए जाने के संबंध में प्रस्ताव रखा गया। श्रीमती सोनी ने ग्राम पंचायत केल्हौरी के आंगनबाड़ी केन्द्र क्र. 8 के कमरों का फर्श खराब होने की ओर सदन का ध्यान आकर्षण कराया गया, जिस पर संबंधित अधिकारियों को निरीक्षण कर आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिए गए। इसी तरह सदस्य श्री राम सिंह आर्मो ने ग्राम बोदा से लखौरा मार्ग जो कार्य स्वीकृत है व वन क्षेत्र होने के कारण निर्माण अप्रारंभ है जिसकी समस्याओं का निराकरण कर कार्य प्रारंभ किए जाने की मांग रखी गई। बैठक में अन्य विषयक चर्चा कर प्रस्ताव पारित किए गए।
जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री हर्षल पंचोली ने बैठक में लिए गए निर्णयों के अनुरूप समय-सीमा में कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश अधिकारियों को दिए गए। उन्होंने कहा कि बैठक में जनप्रतिनिधियों से प्राप्त प्रस्तावों का विधिसंगत परीक्षण उपरांत आवश्यक कार्यवाही कर क्षेत्र के विकास को बढ़ाने के लिए अधिकारी अपने कर्त्तव्यों का कर्त्तव्यबोध के साथ निर्वहन सुनिश्चित करें।
0 Comments