मिर्जा अफसार बेग
शहडोल । दिनांक 25/10/2021 को मुखबिर सूचना प्राप्त हुई कि शहडोल तरफ से एक सफेद रंग की हुंडई कंपनी की वैन्यू कार क्रमांक यूपी 70 FK 3925 में भारी मात्रा में नशीली प्रतिबंधित दवाइयां लेकर ब्यौहारी की ओर आ रही है उक्त मुखबिर की सूचना पर शहडोल रीवा मुख्य मार्ग पर थाना के सामने समक्ष गवाहों के नाकाबंदी की गई नाकाबंदी के दौरान एक सफेद रंग की हुंडई कंपनी की वैन्यू कार क्रमांक यूपी 70 FK 3925 जो रोड से लगे स्ट्रीट लाइट की प्रकाश से शहडोल तरफ से आती हुई दिखाई पड़ी जिसे बमुश्किल रोककर वाहन को 00:40 बजे दस्तेयाब किया गया वाहन में बैठे चालक से नाम पता पूछा गया जो अपना नाम प्रशांत कुमार पिता हरिनारायण राय उम्र 42 वर्ष निवासी चौपट का हाई कोर्ट के पास गोल्डन हाई अपार्टमेंट ई ब्लॉक 401 इलाहाबाद थाना धूमनगंज इलाहाबाद बताया जिसे मुखबिर की सूचना की जानकारी से अवगत कराया जाकर वाहन की विधिवत तलाशी समक्ष गवाहों के ली गई जो वाहन कार के पीछे वाली डिक्की के अंदर पहनने के कपड़ों के बीच में नशीली प्रतिबंधित अल्प्राजोलम टेबलेट आईपी 0.5 एमजी अल्प्रोसेफ टेबलेट छोटे-बड़े कुल 56 पत्ते कुल 2640 टेबलेट मिली एवं संदेही प्रशांत कुमार राय की जमा तलाशी लिया गया तो जमा तलाशी में आरोपी के हाथ में रखा एक सैमसंग कंपनी का काले रंग का एंड्राइड मोबाइल मिला है संदेही के कब्जे से बरामद एल्प्रोसेफ टेबलेट की पहचान किया गया जो एनडीपीएस अधिनियम की अधिसूचना अनुसार अल्प्राजोलम टेबलेट को मादक पदार्थ मन : प्रभावित करने वाला टेबलेट तथा प्रतिबंधित दवाई टेबलेट होना पाया गया जो अपराध धारा 8/21, 22 एनडीपीएस एक्ट एवं 5/13 ड्रग कंट्रोल एक्ट का घटित करना पाए जाने से आरोपी प्रशांत कुमार पिता हरिनारायण राय उम्र 42 वर्ष निवासी चौपट का हाईकोर्ट के पास गोल्डन हाई अपार्टमेंट ई ब्लॉक 401 इलाहाबाद थाना धूमनगंज इलाहाबाद के विरुद्ध धारा का घटित करना प्रमाणित पाए जाने पर अपराध क्रमांक 919/ 21 धारा 8/21, 22 एनडीपीएस एक्ट एवं 5/13 ड्रग कंट्रोल एक्ट पंजीबद्ध कर आरोपी उपरोक्त को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश कर आरोपी का पुलिस रिमांड प्राप्त कर विवेचना की जा रही है उक्त कार्यवाही पुलिस अधीक्षक महोदय एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देशन में एसडीओपी श्री भविष्य भास्कर के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी निरीक्षक अनिल कुमार पटेल के नेतृत्व में उप निरीक्षक मोहन पड़वार प्रहरी आरक्षक 117 बारेलाल सिंह आरक्षक 680 नीरज सिंह आरक्षक 706 चित्रांशु शुक्ला आरक्षक 161 अजीत यादव के द्वारा की गई।
0 Comments