Ticker

6/recent/ticker-posts

शहडोल जनहित मुद्दों को लेकर कांग्रेस कमेटी पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ द्वारा एसडीएम को एक ज्ञापन सौंपा गया

 


अमजद खान 

शहडोल । महामहिम राष्ट्रपति के नाम का ज्ञापन में वर्तमान में संचालित दरबार हरित टोला टोल प्लाजा एवं द्वारा अनावश्यक रूप से स्थानी किसान व्यापारी युवा छात्र एवं महिला कर्मचारी से वाहन टैक्स वसूले जाने पर रोक अथवा टोल मुक्त किए जाने तथा स्थानीय कंपनी द्वारा नागरिकों को रोजगार दिया जाना चाहिए।

राज शासन द्वारा ठेके टेंडर पर संचालित धुरवार हररीटोला प्लाजा जिला शहडोल मध्य प्रदेश जो कि गत वर्ष से संचालित है मैं शासन के दिशा निर्देशनुसार भारी वाहन ट्रक एवं सवारी वाले वाहन पर एवं अंतर्राष्ट्रीय चार पहिया वाहन के टैक्स वसूले जाते हैं हेतु टॉर्च स्थापित किया गया है नियमित रूप से टैक्स वसूला जाता है जो कि नियम अनुसार सही है किंतु ज्ञापन के चंदभ मैं स्थानीय निवासी जो कि शहडोल धनपुरी बुढार यादी नजदीकी क्षेत्रों से है वह दैनिक रूप से कई वर्षों से आवत करते आ रहे हैं जिसमें स्थानी किसान छोटे व्यापारी युवा छात्र एवं महिला कर्मचारी भी हैं किंतु वक्त विषय किंग उक्त विषयकिंत स्थान पर स्थित टोल प्लाजा द्वारा बिना किसी रियाद के अनावश्यक रूप से प्रतिदिन टोल टैक्स वसूला जाता है जो कि सरासर गलत है स्थानीय शासन प्रशासन को इस गंभीरता से ध्यान दिया जाना चाहिए तथा स्थानीय नागरिकों को टोल प्लाजा द्वारा निर्धारित टोल टैक्स से मुक्त किया जाना अति आवश्यकता है।       

आवेदन के संबंध में स्थानीय नागरिकों द्वारा एक महत्वपूर्ण अनुरोध है कि स्थानीय लालपुर ग्राम में संचालित रिलायंस सी बी एम कंपनी द्वारा भारी भरकम रूप से भूमि अधिग्रहण कर जगह-जगह पर प्लाट स्थापित किया गया है लेकिन स्थानीय नागरिकों को रोजगार दिए जाने के मामले में कोई भी सख्त कदम आज तक उक्त कंपनी तोहरा नहीं उठाया गया है रिलायंस कंपनी को स्थानी 70% रोजगार दिया जाना चाहिए क्योंकि वर्तमान में व्यपित्त बेरोजगार दर देश में चरम पर पहुंच चुकी है इसमें भी स्थानीय प्रशासन को ध्यान दिए जाने की अधिक आवश्यकता है इस मौके पर जिला कांग्रेस अध्यक्ष श्री आजाद बहादुर सिंह के मार्गदर्शन में पर पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष राजेश यादव के नेतृत्व में यह ज्ञापन सौंपा गया जिसमें प्रमुख रुप से ब्लॉक अध्यक्ष राजेश सोंधिया अनिल पटेल वसीम खान रवि यादव कृष्ण पाल यादव सुमित यादव जीवन चौधरी अन्नू सिंह रवि सिंह प्रिंस निलेश सिंह  धनीराम चौधरी पहलाद यादव एवं कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित रहे।



Post a Comment

0 Comments