Ticker

6/recent/ticker-posts

खुशियों की दास्तां शहडोल जिले में आजीविका रूरल मार्ट का हुआ शुभारंभ

 


मिर्जा अफसार बेग 

शहडोल - आज मध्यप्रदेश दीनदयाल अन्त्योदय योजना राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के अंतर्गत गठित स्व सहायता समूहों द्वारा निर्मित उत्पादों की बिक्री हेतु आजीविका रूरल मार्ट का शुभारंभ न्यू बस स्टैण्ड, हाउसिंग बोर्ड शॉपिंग कॉम्पलेक्स शहडोल में विधायक जयसिंहनगर श्री जयसिंह मरावी, समाजसेवी श्री कमल प्रताप सिंह द्वारा फीता काटकर किया गया। इस अवसर समाजसेवी श्री कमलप्रताप सिंह ने स्व सहायता समूह की महिलाओं को सम्बोंधित करते हुए कहा कि न्यू बस स्टैण्ड, हाउसिंग बोर्ड, शॉपिंग कॉम्पलेक्स में आजीविका मार्ट खुल जाने से शहडोल जिले की समस्त स्व सहायता समूह की महिलाओं के लिए यह आजीविका रूरल मार्ट उनके उत्पादों के विक्रय की दिशा में मील का पत्थर साबित होगा। 

कलेक्टर श्री वंदना वैद्य ने आजीविका रूरल मार्ट की संचालक महिला शक्ति संकुल स्तरीय संगठन, छतवई की श्रीमती रेखा वर्मन को बधाई दी एवं उसके संचालन में सहयोग का आश्वासन दिया तथा कलेक्टर, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री मेहताब सिंह ने आजीविका रूरल मार्ट में प्रदर्शित महिला स्व सहायता समूहों द्वारा निर्मित उत्पादों का निरीक्षण कर उत्पादों को खरीदकर उसकी सराहना की।

इस अवसर पर जिला परियोजना प्रबंधक श्री विष्णुकांत विश्वकर्मा, नाबार्ड बैंक प्रबंधक श्री रवीन्द्र झोले, जिला अग्रणी बैंक प्रबंधक श्री एस.सी. मांझी, जिला प्रबंधक श्रीमती शैलजा सिंह, श्री संदीप सिंह, सहायक जिला प्रबंधक श्री राजेश पाण्डेय, श्री जितेन्द्र सुराना, विकासखण्ड प्रबंधक जयसिंहनगर श्री विनोद कुमार सिंह, युवा सलाहकार श्री आकाश पोर्ते, सहायक विकासखण्ड प्रबंधक श्रीमती आकांक्षा पाण्डेय, मेण्टर-एसव्हीईपी श्री आशीष पाण्डेय एवं स्व सहायता समूह की महिलाऐं व अन्य लोग उपस्थित रहें।

Post a Comment

0 Comments