Ticker

6/recent/ticker-posts

अनूपपुर जिले में दर्दनाक सड़क हादसा, स्कोर्पियो बाइक को टक्कर मार अनियंत्रित होकर पलटी 5 लोगों की मौत

 


रिपोर्ट @मिर्जा अफसार बेग 

अनूपपुर. मध्य प्रदेश के अनूपपुर जिले में दर्दनाक सड़क हादसा हुआ. तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने पहले बाइक को टक्कर मारी. फिर अनियंत्रित होकर पलट गई. इस दर्दनाक सड़क हादसे में 5 लोगों की मौत हो गई है. तो वहीं 3 बुरी तरह जख्मी है. तीनों की हालत गंभीर बताई जा रही है. रामनगर थाना क्षेत्र के नेशनल हाइवे 43 झिरिया टोला और बेलिया के बीच ये भीषण सड़क हादसा हुआ. बताया जा रहा है कि तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने पहले बाइक को जोरदार टक्कर मारी. फिर ड्राइवर मौके से भागने की फिराक में था.

इस दौरान स्कॉर्पियो अनियंत्रित हो गई और सीधे एक घर में जा घुसी. हादसा इतना भयानक था कि 3 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं 2 लोगों ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. फिलहाल घायलों को इलाज के लिए कोतमा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है.

झिरिया टोला से बेलिया जा रही थी स्कॉर्पियो

बताया जा रहा है कि स्कॉर्पियो झिरिया टोला से बेलिया जा रही थी. हादसे की जानकारी मिलते ही पूरे इलाके में हड़कंप मच गया. परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है. जान गंवाने वालों में एक शख्स उरतान का बताया जा रहा है. वहीं 4 लोग बेलिया के रहने वाले बताए जा रहे हैं. घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर रामनगर और बिजुरी पुलिस की टीम पहुंची. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।


Post a Comment

0 Comments