रिपोर्ट @मिर्जा अफसार बेग
अनूपपुर/कोतमा : जिले में अपराध पर नकेल कसने के लिए पुलिस अधीक्षक मोतीउर रहमान के निर्देशन में चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत कोतमा पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। थाना प्रभारी रत्नांबर शुक्ला के नेतृत्व में पुलिस टीम ने हाईटेक जुआ अड्डे का पर्दाफाश करते हुए लाखों की नकदी, लग्जरी गाड़ियाँ और कई कुख्यात जुआरियों को गिरफ्तार किया है। यह गिरोह न केवल कोतमा और आसपास के जिलों में बल्कि छत्तीसगढ़ बॉर्डर तक अपनी जड़ें फैला चुका था।
*सुनियोजित तरीके से चला रहे थे अपराध का कारोबार*
पकड़े गए सभी आरोपी शातिर और आदतन अपराधी हैं, जो एक सुनियोजित गैंग बनाकर अनूपपुर, शहडोल सहित छत्तीसगढ़ के सीमावर्ती जिलों में जुआ, सट्टा और शराब तस्करी का कारोबार संचालित कर रहे थे। इस हाईटेक रैकेट में ऑनलाइन प्लेटफॉर्म, आईपीएल सट्टा और तस्करी के नेटवर्क का भी इस्तेमाल किया जा रहा था।
*कुख्यात अपराधियों का आपराधिक रिकॉर्ड चौंकाने वाला*
कोतमा पुलिस द्वारा जारी जानकारी के अनुसार अवधेश चौधरी निवासी अमलाई शराब तस्करी, जुआ, सट्टा के चार प्रकरणों में नामजद पहले भी कई बार जेल जा चुका है। हुसैन अब्बास रिज़वी उर्फ सैफ निवासी चचाई आईपीएल सट्टा और जुए के कई मामलों में वांछित, लगातार अवैध गतिविधियों में सक्रिय है ! अभिषेक प्रताप सिंह जुए के कई मामलों में नाम, अजय गुप्ता संगठित जुआ और अन्य अपराधों में संलिप्तता जारी है !
*साजिश के खिलाफ पुलिस की सख्ती, अफवाह फैलाने वालों पर निगरानी*
गिरफ्तारी और जब्ती की कार्रवाई के बाद कुछ कथित तत्वों द्वारा पुलिस की कार्यवाही के खिलाफ कुछ लोगों द्वारा भ्रामक खबरें और दुष्प्रचार फैलाने की कोशिश की जा रही है। पुलिस ने स्पष्ट किया है कि कानून से खिलवाड़ करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही जारी रहेगी और किसी भी प्रकार का दबाव या संरक्षण अब नहीं चलेगा।
*पुलिस की सख्त कार्यवाही से अपराधियों में दहशत, जनता में भरोसा*
कोतमा पुलिस ने हाल के दिनों में 10 लाख रुपये मूल्य के मवेशियों को छुड़ाकर आधा दर्जन पशु तस्करों को पकड़ा। 120 लीटर अवैध शराब और दो चारपहिया वाहन जब्त किए गए। गांजा, नशीली दवाओं, रंगदारी वसूली, सट्टा, कबाड़ कारोबार में लिप्त माफियाओं पर ताबड़तोड़ कार्रवाई की। देर रात खुले ढाबों पर छापा मारकर शराबखोरी और बदमाशी करने वालों को सलाखों के पीछे भेजा गया।
*जनता में राहत, अपराधियों में खौफ "अब होके रहेगा कोतमा अपराध मुक्त"*
थाना प्रभारी रत्नांबर शुक्ला की सक्रियता और निष्पक्ष कार्यशैली से कोतमा में अपराधियों के खिलाफ निर्णायक लड़ाई शुरू हो गई है। वर्षों से लंबित कई मामलों में कार्रवाई कर पुलिस ने यह स्पष्ट कर दिया है कि अब कोतमा को अपराधमुक्त बनाना प्राथमिकता है। जहाँ एक ओर अपराधियों में खौफ और भगदड़ का माहौल है, वहीं आमजन में संतोष और पुलिस पर विश्वास बढ़ा है। पुलिस की यह मुहिम अब केवल एक कार्रवाई नहीं, बल्कि जनहित में न्याय की दिशा में मजबूत कदम साबित हो रही है।
0 Comments