Ticker

6/recent/ticker-posts

कमिश्नर शहडोल संभाग की अभिनव पहल ===== अंतर्क्षेत्रीय राज्य फुटबॉल प्रतियोगिता 14 नवंबर से 17 नवंबर 2021 तक होगा आयोजित

 


मिर्जा अफसार बेग 

शहडोल - मध्यप्रदेश पावर मैनेजमेंट कंपनी लिमिटेड जबलपुर के तत्वाधान में 43-वी अंतर्क्षेत्रीय राज्य फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन अमरकंटक ताप विद्युत गृह, चचाई द्वारा 14 नवंबर से 17 नवंबर 2021 तक चचाई फुटबॉल ग्राउंड में आयोजित किया गया है। फुटबॉल प्रतियोगिता का उद्घाटन समारोह 14 नवंबर 2021 को कमिश्नर शहडोल संभाग शहडोल श्री राजीव शर्मा के मुख्य अतिथि में किया जाएगा।   आयोजित फुटबॉल प्रतियोगिता में मध्य प्रदेश पावर मैनेजमेंट कंपनी लिमिटेड (पूर्व क्षेत्र जबलपुर), मध्य प्रदेश पावर मैनेजमेंट कंपनी लिमिटेड मध्यक्षेत्र भोपाल, पश्चिम क्षेत्र इंदौर,जबलपुर, रीवा, केंद्रीय कार्यालय जबलपुर, सागर, भोपाल, इंदौर ग्वालियर उज्जैन शहडोल व विद्युत गृह बिरसिंहपुर, सारनी, सिंगाजी (खंडवा) सिरमौर एवं चचाई आदि की टीमे भाग लेगी। 

गौरतलब है कि कमिश्नर शहडोल संभाग श्री राजीव शर्मा की पहल पर शहडोल संभाग के हर ग्राम पंचायतों में फुटबाल क्लबों का गठन किया गया है। फुटबाल क्रांति के तहत शहडोल संभाग के युवाओं में फुटबाल के प्रति रूचि जागृत करने के प्रयास किये जा रहे है। शहडोल संभाग में अन्तर्क्षेत्रीय स्तरीय फुटबाल प्रतियोगिता के आयेाजन से शहडोल संभाग के फुटबाल खिलाड़ियों को लाभ होगा।

Post a Comment

0 Comments