Ticker

6/recent/ticker-posts

उपजेल बुढ़ार में आयोजित हुआ विधिक जागरूकता शिविर बंदियों को अधिकारों का बताया गया महत्व

 


मिर्जा अफसार बेग 

शहडोल - आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम अंतर्गत जिला विधिक सेवा प्राधिकरण शहडोल द्वारा नालसा की योजनाओं के संबंध में माननीय प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश/अध्यक्ष श्री व्ही ०पी० सिंह के मार्गदर्शन में विधिक जागरूकता शिविर आज उपजेल बुढ़ार में आयोजित किया गया ।

शिविर में जिला एवं अपर सत्र न्यायाधीश श्री प्रकाश कसेर ने बंदियों के अधिकार, प्लीबार्गेनिंग, पैरोल का अधिकार, बंदी छुट्टी के नियम एवं निःशुल्क विधिक सहायता से संबंधित नालसा की योजनाओं के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बंदियों को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक किया गया तथा बंदीगण को स्वास्थ्य के प्रति सजग रहने के लिए समझाईश दी तथा कोरोना, एड्स आदि संक्रमण बीमारियों के संबंध में विहित सावधानियां बरतने की भी समझाईष दी। शिविर में सहायक जेल अधीक्षक श्री श्याम सिंह कुशवाहा, बंदीगृह विभाग,पैरालीगल वॉलेंटियर तथा  बंदीगण उपस्थित रहे।



Post a Comment

0 Comments