मिर्जा अफसार बेग
शहडोल - प्राचार्य संभागीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था शहडोल ने जानकारी दी है कि शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था शहडोल में एक दिवसीय प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन 16 नवंबर 2021 को प्रातः 10:00 बजे से किया जाएगा। उन्होंने बताया कि सुजुकी मोटर गुजरात प्राइवेट लिमिटेड कंपनी इस आयोजन में शामिल होंगी। प्लेसमेंट ड्राइव में फिटर, इलेक्ट्रीशियन, वेल्डर, मैकेनिक मोटर व्हीकल, डीजल मैकेनिक, मशीनिस्ट, टर्नर, टूल एंड डाई मेकर, प्लास्टिक प्रोसेसिंग ऑपरेटर, (सीओई) ऑटोमोबाइल ट्रैक्टर मैकेनिक एवं पेंटर जरनल ट्रेड से आईटीआई उत्तीर्ण सम्मिलित हो सकते हैं। जिनकी उम्र 18 से 23 वर्ष तक हो। उन्होंने बताया कि जो इच्छुक अभ्यर्थी है, इस ड्राइव में भाग लेना चाहते हैं तो आयोजन के दिन शासकीय संभागीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था शहडोल में आकर अपने समस्त मूल प्रमाण पत्रों एवं बायोडाटा के साथ 16 नवंबर 2021 को प्रातः 10:00 बजे साक्षात्कार हेतु केवल पुरुष अभ्यर्थी उपस्थित हो। भर्ती कंपनी के नियमों एवं शर्तों के अनुसार की जाएगी। प्लेसमेंट ड्राइव में प्रतिभा गीता हेतु यात्रा भत्ता देय नहीं होगा।

0 Comments