Ticker

6/recent/ticker-posts

चचाई थाना व देवहरा चौकी में हुई जुआँ एक्ट के तहत कार्रवाई

 


मोहम्मद शकील 

चचाई । थाना क्षेत्र में जब से पुनः बी एन प्रजापति ने थाना प्रभारी का चार्ज संभाला है तब से अवैध कारोबारियो पर करवाया की जा रही है जिस पर बीते दिन थाना प्रभारी बीएन प्रजापति को मुखबिर से जानकारी प्राप्त हुई की थाना क्षेत्र अंतर्गत चकेठी में कुछ व्यक्तियों के द्वारा पैसे की हार जीत का खेल खेला जा रहा है जिस पर थाना प्रभारी के द्वारा टीम गठित कर जुए के फड़ पर दबिश दी गई तो जुए के फड़ से 3740 रू जप्त कर आरोपियों पर जुआ एक्ट के तहत कार्रवाई की गई जिसमें रमेश वर्मा पिता मिलूं वर्मा 2 मोनू कोल पिता नंदा कोल 3 ललुआ कोल पिता छल्लू कोल वही देवहरा चौकी प्रभारी के द्वारा भी जुआ खेलते तीन आरोपियों पर कार्रवाई की गई जिस पर दिनेश कुमार साहू पिता नर्मदा साहू 2 महेश प्रजापति पिता रामभुवन प्रजापति3 सुकवा बैगा पिता पूसाऊ बैगा के द्वारा बामन पत्तों के साथ पैसे की हार जीत करते 13190 रुपए जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार कर जुआ एक्ट के तहत कार्रवाई की गई जिस पर थाना प्रभारी बीएन प्रजापति उपनिरीक्षक संजय खालको उप निरीक्षक सुनीता गुप्ता  एएसआई महिपाल प्रजापति प्रधान आरक्षक राजेंद्र सिंह राठौर चालक अरविंद परमार की उक्त कार्यवाही में महत्वपूर्ण योगदान रहा।

Post a Comment

0 Comments