Ticker

6/recent/ticker-posts

जिले भर में उत्साह एवं उमंग से भगवान बिरसा मुण्डा की जयंती जनजाति गौरव दिवस के रूप में मनाई गई

 


चेतन गुप्ता

भोपाल में आयोजित कार्यक्रम को सीधा प्रसारण के माध्यम से लोगों ने देखा एवं सुना

अनूपपुर / जिले भर में उत्साह एवं उमंग से भगवान बिरसा मुण्डा की जयंती जनजातीय गौरव दिवस के रूप में मनाई गई। जिले में सभी ग्राम पंचायतों में बिरसा मुण्डा जंयती का आयोजन किया गया। जहां भगवान बिरसा मुण्डा के आर्दशों को व जनजाति समाज के महापुरुषों द्वारा कला, संस्कृति, स्वतंत्रता आंदोलन, राष्ट्र निर्माण में जनजातियों के योगदान को याद करते हुए जनमानस को जनजाति समाज की वीर गाथाओं को बताया गया। कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी सुश्री सोनिया मीना व जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री हर्षल पंचोली के निर्देशानुसार जिले के सभी ग्राम पंचायतों में जंबूरी मैदान भोपाल में प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी व मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान जी के उपस्थिति में आयोजित जनजातीय गौरव दिवस समारोह का सीधा प्रसारण दिखाये जाने की व्यवस्था की गई थी। जिले के जैतहरी, पुष्पराजगढ़, अनूपपुर एवं कोतमा विकास खण्डों के सभी ग्राम पंचायतों में जनजाति गौरव दिवस भगवान बिरसा मुण्डा जयंती पर केन्द्रित विशेष कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इस अवसर पर जनजातीय बंधुओं का शाल एवं श्रीफल देकर सम्मान किया गया।

Post a Comment

0 Comments