Ticker

6/recent/ticker-posts

धनपुरी पुलिस ने दो फड़ो पर जुआँ खेल रहे जुआँरियों को धर दबोचा, ताश के पत्तों सहित नकदी रकम जप्त

 


मिर्जा अफसार बेग 

धनपुरी पुलिस  द्वारा दिनांक 14/11/2021 को मुखबिर सूचना पर प्रथम फड़ धनपुरी में दबिश दी गई जहाँ ताशपत्तो से हारजीत का दांव लगाकर जुआँ खेलते 4 जुआँरी पाये गये दबिश दौरान प्रथम फड़ से जुआँडियान 01 मोहम्मद खालिक खान 02 शिवराम गुप्ता 03 रवि बर्मन 04 मोहम्मद इरशाद सभी निवासी धनपुरी के संयुक्त कब्जे से जुमला रकम 1420 रूपये तथा ताश के पत्ते एवं दुसरी फड़ विलियस नं 01 में दबिश दी गई जहाँ 03 जुआँरी जुआँ खेलते पाये गये फड़ से जुआँडियान 01 अब्दुल रहीम 02 शेख शहनवाज 03 विश्राम बैगा सभी निवासी धनपुरी के संयुक्त कब्जे से जुमला रकम 1210 रूपये तथा ताश के पत्ते विधिवत जप्त किए गए हैं सभी आरोपियों के विरुद्ध जुआँ एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया 

उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी धनपुरी के नेतृत्व में उप निरिक्षक विनोद तिवारी, सहायक उप निरीक्षक गुलाम हुसैन प्रहरी आरक्षक अशोक धुर्वे, गजेन्द्र सिंह आरक्षक चन्द्र भान रावत ,शिवराखन सिंह, अजय बाथम, शंकर प्रजापति एवं अजय शर्मा की महत्वपूर्ण भूमिका रही है ।

Post a Comment

0 Comments