मिर्जा अफसार बेग
शहडोल - कलेक्टर श्रीमती वंदना वैद्य ने कोविड वैक्सीनेशन कार्य में प्रगति सुनिश्चित करने के लिए जिले के महिला बाल विकास विभाग के सुपरवाइजरो, स्कूल के प्राचार्याें, सेक्टर आफिसर, पीडीएस दुकान के संचालको व वैक्सीनेशन कार्य में जुडे हुए अन्य लोगों से वीडियों कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से चर्चा की। कलेक्टर ने कहा कि, ऐसी परिणाममूलक कार्ययोजना बनाकर कार्य करे कि, 31 दिसम्बर 2021 तक जिले के सभी 18 वर्ष से ऊपर के व्यक्तियों को वैक्सीन का द्वितीय डोज लग सके। कलेक्टर ने कहा कि 10 नवम्बर, 17 नवम्बर, 24 नवम्बर एवं 01 दिसम्बर 2021 को प्रदेश के सभी जिलो में कोविड वैक्सीनेशन का महा- अभियान चलाया जा रहा है, अभियान के पूर्व ग्राम स्तरीय टीम ड्यिू लिस्ट लेकर घर-घर दस्तक देकर लोगों को पीले चावल का आमंत्रण देते हुए लोगों को कोविड वैक्सीनेशन का फायदा बताते हुए प्रेरित करें तथा दिव्यांग व वृद्वजनों को जो वैक्सीनेशन स्थल तक नही आ सकते उन्हें वैक्सीनेशन स्थल पर ले जाकर वैक्सीनेशन कराएं, इस कार्य के लिए जन अभियान परिषद के सदस्यांे, कोरोना वालंेटियर, मीडिया से जुडे़ हुए लोगों, स्वयसेवी संस्थाओं, ग्राम, ब्लॉक तथा जिला स्तरीय, क्राइसिस मैनेजमेंट समिति के सदस्यों का सहयोग लेकर 31 दिसम्बर 2021 तक सभी पात्र हितग्राहियों को कोविड का द्वितीय डोज लगवाना सुनिश्चित करें। 17 दिसम्बर को मुख्यमंत्री द्वारा कोविड वैक्सीनेशन कार्य की समीक्षा की जाएगी, जिले को कोरोना महामारी संक्रमण से बचाने के लिए सभी मिलजुल कर प्रयास करें।
इस अवसर पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री मेहताब सिंह, उपायुक्त सहकारिता श्रीमती शकुन्लता ठाकुर, जिला प्रबंधक सहकारी बैंक श्री राजेश रैकवार, जिला खाद्य आपूर्ति नियंत्रक श्री कमलेश टाण्डेकर, जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. अंशुमन सोनारे सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थें।
0 Comments