Ticker

6/recent/ticker-posts

जनजातीय गौरव दिवस सम्पन्न कराने कलेक्टर सभी व्यवस्थाएं करें सुनिश्चित- मुख्यमंत्री

 


मिर्जा अफसार बेग 

शहडोल  - प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने वीडियों कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से आज संभागायुक्त, कलेक्टर एवं जिला के अधिकारियों को सम्बोंधित किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि, राज्य स्तरीय जनजातीय गौरव दिवस बिरसा मुण्डा की जंयती पर कार्यक्रम 15 नवम्बर को भोपाल के जम्बूरी मैदान मंे मनाया जाएगा। जिसमें प्रदेश के सभी जिलों के जनजातीय किसानों को भाग लेने के लिए आमंत्रित किया जा रहा है।  प्रदेश के सभी जिलो के कलेक्टर्स को जनजातीय किसानों को गौरव दिवस पर भोपाल के जम्बूरी मैदान में ले जाने एवं लाने हेतु सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।  उन्होंने कहा कि, इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी का सम्बोंधन होगा। प्रधानमंत्री के सम्बोंधन को सफल बनाने  के लिए  सभी बुनियादी सुविधाएं मुहैया कराने की व्यवस्थाएं कलेक्टर करेंगे एवं संभागायुक्त इसकी मॉनिटरिंग करंेगे। इस कार्यक्रम में किसान सम्मान निधि, पीएम आवास सहित अन्य योजनाओं के लाभान्वित हितग्राही भाग लेगें तथा व्यवस्था को सुदृढ बनाने जनभागीदारी  की सहभागिता भी सुनिश्चित की जाएगी। जिलांे मंे कंट्रोल रूम बनाया जाएगा जो राज्य स्तरीय कंट्रोल रूम के सतत सम्पर्क में रहेगा। इस कार्यक्रम की थीम बोकल फॉर लोकन होगी। मुख्यमंत्री ने निर्देशित किया है कि, जिले की आदिवासी बहुल्य ग्राम पंचायतों में  बेवकास्ट के माध्यम से इसका प्रसारण सुनिश्चित कराया जाए तथा केाविड टीकाकरण में गति लाकर शत-प्रतिशत लक्ष्य हासिल किया जाए। 

इस मौके पर कलेक्ट्रेट के एनआईसी कक्ष में कमिश्नर शहडोल संभाग श्री राजीव शर्मा, कलेक्टर श्रीमती वंदना वैद्य, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री मेहताब सिंह सहित  कृषि षिक्षा, सहकारी बैंक एवं स्वास्थ्य आदि विभागों के संभागीय एवं जिला अधिकारी उपस्थित रहें।



Post a Comment

0 Comments