मिर्जा अफसार बेग
शहडोल । अमलाई पुलिस द्वारा दिनांक 6/11/21 को मुखबिर सूचना पर विभिन्न स्थानों में दबिश दी जाकर ताश पत्तों से हार जीत का दांव लगाकर जुआँ खेलने पर झगरहा से जुआँडियान 01, अजय दाहिया पिता विजय दाहिया 02, संजय शुक्ला 03,शिव कुमार 04,चिंटू विश्वकर्मा 05,अविनाश गुप्ता 06,सचिन कुमार 07,आनंद तिवारी 08, वकील यादव 09,ओमप्रकाश डोडवानी सभी निवासी अमलाई के संयुक्त कब्जे से जुमला रकम ₹45750 तथा ताश के पत्ते विधिवत जप्त किए गए हैं सभी आरोपियों के विरुद्ध जुआँ एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी अमलाई के नेतृत्व में उप निरीक्षक उपेंद्र कुमार त्रिपाठी प्रहरी आरक्षक नरेंद्र सिंह नवीन कुमार सिंह एवं आरक्षक गणेश प्रसाद पांडे की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।
0 Comments