Ticker

6/recent/ticker-posts

अमलाई एवं बुढ़ार पुलिस ने जुआँरियों पर की कार्यवाही, ताश के पत्तों सहित जुमला रकम भी जप्त

 


मिर्ज़ा अफसार बेग 

अमलाई पुलिस द्वारा दिनांक 7/11/21 को मुखबिर सूचना पर विभिन्न स्थानों में दबिश दी जाकर ताश पत्तों से हार जीत का दांव लगाकर जुआँ खेलने पर फड़ नंबर 1 उसलापुर से जुगाड़ियान 01 राजेंद्र कुमार द्विवेदी 02 संजय कुमार त्रिपाठी 03 विजय वर्मा 04 अनुराग मिश्रा 05 सूरज माझी एवं 06 अजय कुमार चौहान के संयुक्त कब्जे से जुमला रकम ₹2060 तथा ताश के पत्ते एवं फड़ नंबर 2 उसलापुर से जुगाड़ियान 01 लाल जी पटेल 02 रोशन लाल दुबे 03 राजू सोंधिया 04 गौरव सोंधिया एवं 05 महेंद्र माझी के संयुक्त कब्जे से जुमला रकम ₹2060 तथा ताश के पत्ते विधिवत जप्त किए गए हैं सभी आरोपियों के विरुद्ध जुआँ एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी अमलाई के नेतृत्व में सहायक उप निरीक्षक महेंद्र सिंह एवं प्रहरी आरक्षक राम प्रसाद की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।

बुढ़ार पुलिस द्वारा दिनांक 7/11/21 को मुखबिर सूचना पर विभिन्न स्थानों में दबिश दी जाकर ताश पत्तों से हार जीत का दांव लगाकर जुआँ खेलने पर अमलाई चौक से जुआँडियान 01 आशीष श्रीवास्तव 02 गुड्डा रजक 03 अवधेश केवट 04 जितेंद्र वैश्य 05 राजतिलक केवट 06 संतोष रैकवार एवं 07 मोहम्मद शमशाद के संयुक्त कब्जे से जुमला रकम ₹7600 तथा ताश के पत्ते विधिवत जप्त किए गए हैं सभी आरोपियों के विरुद्ध जुआँ एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी बुढार के नेतृत्व में सहायक उपनिरीक्षक हरि किशोर की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।

Post a Comment

0 Comments