Ticker

6/recent/ticker-posts

जनजातीय गौरव दिवस की तैयारियों की मुख्यमंत्री ने वर्चुअल की समीक्षा की

 


मिर्जा अफसार बेग 

शहडोल - मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने आज वीडियों कान्फ्ररेंसिंग के माध्यम से भोपाल में आयोजित 15 नवम्बर 2021 को जनजातीय गौरव दिवस में सम्मालित होने हेतु प्रदेश के सभी जिलों से आने वाले प्रतिभागियों के ठहरने की व्यवस्था, भोजन व्यवस्था, चिकित्सकीय व्यवस्था, ठंड से बचने हेतु कपड़ों आदि की समुचित व्यवस्थाओं के निर्देश कलेक्टरों को दिए है। गौरव दिवस में सम्मिलित प्रतिभागियों को किसी भी प्रकार की कोई कठिनाईयां न हो इसके लिए उन्हाेंने ने निर्देशित किया कि जिन स्थानों से वाहन रवाना होगें,उन स्थानों की जानकारी प्रतिभागियों को दी जाएं तथा वाहनों के रवाना होने से पहले उनमें वाहन प्रभारी सहित जन प्रतिनिधियों के प्रभारी सभी व्यवस्थाओं की समुचित तैयारियां पहले से पूर्ण कर लें। यह कार्यक्रम जनजातियों के जीवन में बदलाव लाने एवं आनंद के प्रकटीकरण का कार्य है। वाहनों में फ्लैक्स इत्यादि आवश्यक रूप से लगाएं तथा स्टाफ सहित सभी व्यवस्थाएं बेहतर ढ़ंग से सुनिश्चित कर लें। प्रतिभागी अपने-अपने क्षेत्रों परम्परिक वेश-भूषा, वाद्य यंत्रो सहित सम्मिलित होंगे। इस कार्य में जनप्रतिनिधि समाज सेवी, प्रभारी मंत्री, सांसद एवं कलेक्टर अपनी-अपनी महती भूमिका निभाएंगे। जनजातीय बाहूल्य ग्राम पंचायतों में भी इसका सीधा प्रसारण करने टीव्ही सेट इत्यादि सभी व्यवस्थाएं सुद्रढ़ करें, जिससे स्थानीय स्तर पर भी इस कार्यक्रम का प्रसारण अधिकाधिक संख्या में लोग सुन सकें और देख सकें। मुख्यमंत्री ने ज्यादा संख्या वाले जिलों से आने वाले एवं रूकने वाले जिलों के कलेक्टरों सहित सभी जिलों के कलेक्टरों से अलग-अलग चर्चा की व व्यवस्थाओं की समीक्षा की। उन्होंने निर्देशित किया कि गौरव दिवस में आने वाले वाहनों से किसी भी प्रकार का टोल टैक्स नही वसूला जाएं। उन वाहनों में बैनर जरूर लगा होना चाहिए। इस अवसर पर आयुक्त शहडोल संभाग श्री राजीव शर्मा, एडीजीपी श्री दिनेष चंद्र सागर, विधायक जयसिंहनगर श्री जयसिंहप मरावी, विधायक जैतपुर श्रीमती मनीषा सिंह, कलेक्टर श्रीमती वंदना वैद्य, पुलिस अधीक्षक श्री अवधेष गोस्वामी, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री मेहताब सिंह, समाजसेवी श्री कमल प्रपात सिंह अन्य लोग उपस्थित थे।

Post a Comment

0 Comments