मिर्जा अफसार बेग
सेल्समैन खाद्यान्न दुकानों में रजिस्टर संधारित कर हितग्राहियों से वैक्सीनेशन की ले जानकारी
शहडोल - कलेक्टर श्रीमती वंदना वैद्य की उपस्थित में कलेक्टर कार्यालय के विराट सभागार में जिले में कोविड वैक्सीनेशन कार्य में प्रगति सुनिश्चित करने हेतु जिले के समिति प्रबंधकों एवं सेल्समैनों की बैठक आयोजित की गई। बैठक में कलेक्टर ने निर्देशित किया कि सभी की सहभागिता से ही कोविड वैक्सीनेशन महा-अभियान सफल होगा। समिति प्रबंधक एवं सेल्समैन यह सुिनश्चित करें कि, समितियों में खाद्य उठावं के लिए आने वाले किसानों एवं खाद्यान्न की दुकानों में आने वाले राशन उठाव के हितग्राहियांे से उनके और उनके परिवार के कोविड वैक्सीनेशन की जानकारी प्राप्त करें इसके लिए सभी दुकानों में एक रजिस्टर संधारित किया जाए और जानकारी संकलित की जाए। 10 नवम्बर,17 नवम्बर, 24 नवम्बर एवं 01 दिसम्बर 2021 को कोविड वैक्सीनेशन का महा अभियान प्रदेश के सभी जिलों में कोविड वैक्सीनेशन का द्वितीय डोज सभी 18 वर्ष से ऊपर के लोगों को लगवाने के उददेश्य से चलाया जा रहा है, पूर्व की भॉति डियू लिस्ट लेकर घर-घर दस्तक देकर लोगों को चिन्हित कर उनका वैक्सीनेशन सभी के सहभागिता से सुनिश्चित किया जाए, सभी प्रबंधक एवं खाद्यान्न दुकानों के संचालक इस पुनीत कार्य में महती भूमिका अदा कर सकते है, सभी मिलजुल कर प्रयास करे कि 31 दिसम्बर 2021 तक जिले के सभी पात्र हितग्राहियों को कोविड-19 का द्वितीय डोज लग सके जिससे जिले के सभी लोग कोरोना महामारी से बच सकें। मिलजुल किया गया प्रयास से यह संभव हो सकेगा।
बैठक मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री मेहताब सिंह, उपायुक्त सहकारिता श्रीमती शकुन्लता ठाकुर, जिला प्रबंधक सहकारी बैंक श्री राजेश रैकवार, जिला खाद्य आपूर्ति नियंत्रक श्री कमलेश टाण्डेकर सहित जिले के सहकारी समिति के प्रबंधक एवं सेल्समैन उपस्थित थें।
0 Comments