मिर्जा अफसार बेग
शहडोल - कलेक्टर श्रीमती वंदना वैद्य ने आज मत्स्य विभाग के परिसर में आयोजित दिव्यांगजनों को बैटरी से संचालित ट्राईसाईकिल वितरण कार्यक्रम में दिव्यांग मोहम्मद शमीम निवासी खैरहा उम्र 38 वर्ष को बैटरी से चलने वाली ट्राई साइकिल की चाबी सौंपी। इस साइकिल की लागत लगभग 45 हजार रूपये है। जिसमें 17 हजार रूपये विधायक निधि से एवं शेष राषि पंचायत एवं सामाजिक न्याय द्वारा वहन की गई है। यह साइकिल एक बार जार्च करने पर 20 कि.मी. तक चलेगी साथ में हेलमेट भी उपलब्ध कराया गया। ज्ञात हो कि सामाजिक न्याय द्वारा इस प्रकार के 56 हितग्राहियों को चयनित किया गया है जिसमें आज 8 हितग्राहियों को साइकिल का वितरण किया गया। सभी 8 दिव्यांग हितग्राही जैतपुर विधानसभा क्षेत्र के है। शेष 7 हितग्राहियों को विधायक जैतपुर श्रीमती मनीषा सिंह ने हेलमेट एवं ट्राइसाइकिल का वितरण किया।

0 Comments