Ticker

6/recent/ticker-posts

शहडोल जिले में नशीली कफ सिरप की ऐतिहासिक बरामदगी

 


अंकित गुप्ता 

शहडोल - शहडोल जिले में लगातार शहडोल जोन अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक श्री डीसी सागर एवं शहडोल पुलिस अधीक्षक श्री अवधेश कुमार गोस्वामी के नेतृत्व में नशीली कफ सिरप बेचने वालों के खिलाफ सख्ती से कार्यवाही की जा रही है जिसके बाबत शहडोल जोन के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक श्री डीसी सागर एवं पुलिस अधीक्षक अवधेश गोस्वामी के द्वारा नशीली दवाओं के कारोबार करने वालों को ऊपर कार्यवाही करने के लिए ऑपरेशन प्रहार की घोषणा की गई थी जिसके फलस्वरूप शहडोल जिले में लगातार युवा पीढ़ी को नशे की लत लगाने वाले माफियाओं के खिलाफ मुहिम छेड़ा गया और एक नंबर 7587636166 का जमकर प्रचार प्रसार किया गया जिससे कि आमजन इस नंबर पर फोन करके यह बता सकते हैं कि उनके किस क्षेत्र में किसके द्वारा नशे का कारोबार किया जा रहा है साथ ही शहडोल पुलिस के द्वारा यह बात भी आम जनमानस के समक्ष रखी गई थी सूचना देने वाले का नाम गोपनीय रखा जाएगा एवं उसे उचित इनाम भी प्रदान किया जाएगा इस जनहित और अति गंभीर विषय पर संज्ञान लेने के बाद विशेष दल के निरीक्षक ओमेश्वर ठाकरे को सूचना प्राप्त हुई की घरौल्ला मोहल्ला शहडोल में प्रतिबंधित नशीली कब सिरप का कारोबार व्यापार अवैध रूप से बड़े पैमाने पर संचालित हो रहा है जो आसपास के कस्बों में नशीली कफ सिरप का परिवहन कर अवैध रूप से धन उपार्जन कर रहा है और देश की युवा पीढ़ी को नशे की लत लगा रहा है थाना प्रभारी कोतवाली के साथ संयुक्त कार्यवाही करते हुए आरोपी गण निखिल साहू राम सुशील साहू उम्र 22 वर्ष निवासी वार्ड नंबर 16 धारा वाला मोहल्ला शहडोल और हिमांशु चौबे संतोष चौबे उम्र 21 वर्ष निवासी वार्ड क्रमांक 16 घरवाला मोहल्ला शहडोल को 40 नग प्रतिबंधित कफ सिरप कोरेक्स के साथ हिरासत में लिया जाकर विधि सम्मत कार्रवाई उपरांत थाना कोतवाली शहडोल में अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है 

आरोपी निखिल साहू हिमांशु चौबे ITI की पढ़ाई पूरी कर शहर में बड़े पैमाने पर प्रतिबंधित कफ सिरप कोरेक्स का कारोबार कर रहे थे और नशीली कफ को भोपाल इत्यादि स्थानों से कम दामों में मंगवा कर शहडोल जिले के छोटे-छोटे कस्बों एवम संभाग मुख्यालय के मोहल्लों में बड़े पैमाने पर बेच रहे थे आरोपी हिमांशु चौबे के खिलाफ पूर्व में भी थाना सीधी जिला शहडोल में ड्रग कंट्रोल अधिनियम का अपराध पंजीबद्ध हो चुका है



*दिनांक 26 जनवरी को ही हुई दुसरी व्यापक कार्यवाही*

दिनांक 26 जनवरी 2022 कोही विशेष दल के निरीक्षक श्री उमेश्वर ठाकरे को सूचना प्राप्त हुई की ब्यौहारी थाना क्षेत्र अंतर्गत प्रतिबंधित नशीली कफ सिरप की अवैध खरीद-फरोख्त बड़े पैमाने पर की जा रही है प्राप्त सूचना के आधार पर विशेष दल निरीक्षक ओमेश्वर ठाकरे एवं थाना प्रभारी ब्योहारी व उनकी टीम ने संयुक्त रूप से कार्यवाही कर आरोपी दीपक द्विवेदी पिता राम मित्र द्विवेदी उम्र 42 वर्ष निवासी वार्ड नंबर 15 चुंगी नाका ब्योहारी के कब्जे से 910 सीसी प्रतिबंधित कफ सिरप एसकफ जप्त किए जाने की महत्वपूर्ण कार्यवाही की गई आरोपी दीपक द्विवेदी कई वर्षों से खुद भी प्रतिबंधित नशीली कफ सिरप का सेवन कर रहा है एवं कुछ वर्ष पूर्व भी अवैध नशे के व्यापार में भी संलिप्त हो गया जो कि रीवा के किसी व्यापारी से प्रतिबंधित कफ सिरप कम दामों में ब्योहारी बुलाकर ब्योहारी एवम आसपास के क्षेत्रों में ही उसका बड़ी मात्रा में व्यापार कर रहा था एवं अवैध रूप से धन अर्जित कर रहा था एवं युवाओं में नशे की लत को बढ़ावा दे रहे थे उपरोक्त सूचना के आधार पर शहडोल जोन के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक श्री डीसी सागर एवं पुलिस अधीक्षक शहडोल श्री अवधेश गोस्वामी के द्वारा घोषित ऑपरेशन प्रहार जो कि नशे के कारोबारियों पर लगातार बिजली की तरह गिर रहा है उसी के परिणाम स्वरूप व्यापक कार्यवाही शहडोल जिले में देखने को मिली एवं विशेष टीम निरीक्षक ओमेश्वर ठाकरे एवम संबंधित थाना प्रभारियों की संयुक्त कार्यवाही में इतनी बड़ी मात्रा में नशीली दवाओं का जखीरा बरामद किया गया जो जिसकी जिले की जनता भूरी भूरी प्रसंशा कर रही है और जिले की जनता ने खासकर ग्रहणी यों ने शहडोल पुलिस प्रशासन से अपील की है कि इसी तरह नशे का कारोबार करने वालों पर व्यापक कार्यवाही करते रहें जिससे कि हमारा शहडोल ऑपरेशन प्रहार के अंतर्गत दिया गया स्लोगन हमारा शहडोल सुरक्षित शहडोल का आदर्श वाक्य जमीन पर चरितार्थ हो पाए।



Post a Comment

0 Comments