सुशील कुमार प्रजापति
1240 से अधिक शीशी प्रतिबंधित नशीली कफ सिरप बरामद
ब्यौहारी में मिला प्रतिबंधित नशीली कफ सिरफ का जखीरा
अंतर्राज्यीय गैंग का से जुड़े है आरोपियों के तार
चार आरोपीगणों से मोटर सायकल एवं 3 मोबाईल सहित लाखों का मशरूका जप्त
श्री डी.सी. सागर अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक, शहडोल झोन, शहडोल एवं श्री अवधेश कुमार गोस्वामी, पुलिस अधीक्षक शहडोल के द्वारा शहडोल जिले को नशामुक्त जिला बनाये जाने हेतु हाल में ऑपरेशन प्रहार की घोषणा की जाकर “ अपना शहडोल सुरक्षित शहडोल" का स्लोगन दिया जाकर इस ऑपरेशन के लिए जिला स्तर पर एक विशेष टीम गठित की गई और आम जन सामान्य से समाज की इस बुराई को दुर करने के लिए सूचनाएं प्राप्त किये जाने हेतु एक मोबाईल नम्बर 7587636166 का व्यापक प्रचार प्रसार किया गया था।
दिनांक 26.1.2022 को विशेष टीम के निरीक्षक श्री ओमेश्वर ठाकरे को सूचना प्राप्त हुई की घरौला मोहल्ला शहडोल में प्रतिबंधित नशीली कफ सिरप का अवैद्य व्यापार बड़े पैमाने पर संचालित हो रहा है जो आसपास के कस्बों को बड़ी मात्रा में कफ सिरफ बेच कर अवैद्य धनार्जन कर रहे है। प्राप्त सूचना पर थाना प्रभारी कोतवाली के साथ संयक्त कार्यवाही करते हए आरोपीगण निखिल साह पिता रामसशील साहू उम्र 22 साल निवासी वार्ड न. 16 घरौला मोहल्ला शहाडोल और हिमांशु चौबे पिता सन्तोष चौबे उम्र 21 साल निवासी घरौला मोहल्ला शहडोल को 40 नग प्रतिबंधित कफ सीरप कोरेक्सस के साथ हिरासत में लिया जाकर विधिसम्मत कार्यवाही उपरांत थाना कोतवाली जिला शहडोल में अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है।
आरोपी निखिल साहू और हिमांशु चौबे आय.टी.आय. उर्तीण होकर शहर में बड़े पैमाने पर प्रतिबंधित कफ सीरप भोपाल इत्यादि स्थानों से कम दामों में बुलाकर शहडोल जिले में उसका उच्च दामों पर अवैद्य व्यापार संचालित कर रहे थे। आरोपी हिमाशुं चौबे के विरूद्व पूर्व में भी थाना सीधी जिला शहडोल में डग कन्ट्रोल अधिनियम का अपराध पंजीबद्व हो चुका है।

0 Comments