सुशील कुमार प्रजापति
दिनांक 25.01.2022 को फरियादी राजेश तिवारी पिता स्व. लल्लूराम तिवारी उम्र 39 साल निवासी वार्ड नं. 15 कालरी रोड धनपुरी थाना धनपुरी का रिपोर्ट किया कि अज्ञात व्यक्ति द्वारा दिन में घर के अन्दर घुसकर सोने चाँदी के जेबर चोरी कर लिये है फरियादी की रिपोर्ट पर चोरी का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया, दौरान विवेचना पुलिस द्वारा मामले को गंभीरता से लेते हुये तत्परता से कार्यवाही करते हेतु आस पास के लोगो से पूछताछ की गई जो जानकारी मिली कि सावेज नाम का लडका स्कटी से इधर घमते दिखा था हो सकता है कि उसी ने चोरी की गई हो जो कि सावेज को थाना लाकर पूछताछ की गई जो दिन दहाडे फरियादी के घर में घुसकर सोने चाँदी के जेबरात चोरी करना कबूल किया। आरोपी मो.सावेज के कब्जे से एक सोने की चेन करीबन साढे तेरह ग्राम, एक सोने का लाकेट आधा ग्राम, तीन चाँदी के कड़े बच्चो के, एक जोडी चाँदी की पायल करीबन 60 ग्राम कुल कीमती 75,000 रूपये का सामान तथा घटना में प्रयुक्त स्कूटी जप्त की गई। आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया जो माननीय न्यायालय द्वारा आरोपी को जेल भेज दिया गया। उक्त कार्यवाही एसडीओपी धनपुरी राघवेन्द्र द्विवेदी के मार्गदर्शन में, थाना प्रभारी धनपुरी निरीक्षक संजय जायसवाल के नेतृत्व में सउनि राकेश पाण्डेय, प्र.आर. गजेन्द्र सिंह, आरक्षक बीरेन्द्र, आरक्षक राजेश की महत्वपूर्ण भूमिका रही है ।

0 Comments