मिर्जा अफसार बेग
नहीं रुका अतिक्रमण तो मिट जाएगी बुढार धनपुरी की यह पहचान -
जिले की एकमात्र हवाई पट्टी (लालपुर हवाई अड्डा मैदान) में शासकीय भूमि पर हो रहा है अतिक्रमण
लालपुर हवाई अड्डा मैदान में प्रस्तावित मिनी एयरपोर्ट का भविष्य अधर में
बुढार धनपुरी सहित पूरे शहडोल जिले की पहचान जिले की एकमात्र हवाई पट्टी (लालपुर हवाई अड्डा मैदान) का अस्तित्व लगातार हो रहे अवैध अतिक्रमण के कारण खतरे में है। जिसके कारण लालपुर हवाई अड्डा मैदान में पूर्व से प्रस्तावित मिनी एयरपोर्ट का भविष्य भी अब अधर में नजर आ रहा है।
भाजपा नेता शैलेन्द्र श्रीवास्तव ने कलेक्टर और कमिश्नर शहडोल को पत्र लिखकर अवगत कराया है कि बुढार एवं सोहागपुर तहसील के अंतर्गत आने वाली जिले की एकमात्र हवाई पट्टी - लालपुर हवाई अड्डा मैदान में शासकीय भूमि पर भू माफियाओं द्वारा तेजी से अतिक्रमण किया जा रहा है। परंतु प्रशासन कुंभकर्णी नींद में है।
उन्होंने कहा है कि विगत कई दशकों से जिले की एकमात्र हवाई पट्टी लालपुर हवाई अड्डा मैदान जिले में ही स्थित ओरिएंट पेपर मिल के पास लीज पर थी। जब तक ओरियंट पेपर मिल की लीज थी, तब तक मैदान व उसके आस पास किसी प्रकार का निर्माण कार्य या अतिक्रमण नहीं हुआ। परंतु हाल में कुछ वर्ष पहले जैसे ही ओरिएंट पेपर मिल की लीज अवधि समाप्त हुई, उक्त हवाई पट्टी व हवाई अड्डा मैदान में भू माफियाओं द्वारा तेजी से अतिक्रमण कर निर्माण कार्य किए जा रहे हैं।
हवाई पट्टी / हवाई अड्डा मैदान के आसपास होने वाले यह निर्माण कार्य वैध है या अवैध यह जांचना प्रशासन का कार्य है परंतु जिस प्रकार से हवाई पट्टी व हवाई अड्डा मैदान के आसपास अतिक्रमण व निर्माण कार्य प्रशासन की नाक के नीचे हो रहा है उससे जिले की एकमात्र हवाई पट्टी का अस्तित्व खतरे में दिखाई दे रहा है।
श्री श्रीवास्तव ने पत्र में यह भी कहा है कि वर्तमान में खाद्य विभाग व जिला प्रशासन द्वारा लालपुर हवाई पट्टी पर भारी मात्रा में सरकार द्वारा खरीदा गया खाद्यान्न भंडारित किया गया है। भले ही यह भंडारण अस्थाई व्यवस्था के तहत किया गया है, पर इससे लालपुर हवाई पट्टी को बड़ा नुकसान पहुंच सकता है, इसलिए इस खाद्यान्न भंडार को भी अन्ययंत्र कहीं स्थानांतरित किया जाना चाहिए।
श्री श्रीवास्तव ने पत्र लिखकर यह मांग की है कि उक्त हवाई पट्टी व हवाई अड्डा मैदान के भूमि रकवे को सीमांकित कर तत्काल अतिक्रमण मुक्त कराया जाए एवं भविष्य में उक्त शासकीय भूमि पर भूमाफिया द्वारा किसी प्रकार का अतिक्रमण ना हो सके इसके लिए आवश्यकतानुसार चौहद्दी निर्मित की जाए। साथ ही लालपुर हवाई अड्डा मैदान में पहले से ही प्रस्तावित मिनी एयरपोर्ट को विकसित किए जाने के प्रयास भी प्रारंभ किए जाने चाहिए।

0 Comments