रिपोर्ट @संतोष कुमार मिश्रा
जिला एवं प्रधान सत्र न्यायाधीश के मुख्य आतिथ्य में संपन्न
बिरसिंहपुर पाली --- तहसील अधिवक्ता संघ पाली के पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण समारोह बीते दिवस जिला एवं प्रधान सत्र न्यायाधीश माननीय प्रियदर्शन शर्मा के मुख्य आतिथ्य में संपन्न हुई कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में माननीय दीपक अग्रवाल चीफ ज्यूडिशियल न्यायाधीश , जिला विधिक सेवा प्राधिकरण से माननीय न्यायाधीश मोहन डाबर वरिष्ठ खंड न्यायाधीश श्रीमती पूजा गोले कनिष्ठ खंड एवं गोपाल नंदन पाल की गौरव मयी उपस्थित में संपन्न हुई। इस अवसर पर स्टेट वार कौंसिल के सदस्य विव्दान अधिवक्ता दिनेश नारायण पाठक, जिला अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष पुष्पराज सिंह की उपस्थिति सराहनीय रही। शपथग्रहण समारोह में सर्व प्रथम जगत जननी विद्या की अधिष्ठात्री देवी सरस्वती की प्रतिमा पर माननीय अतिथि जनों के व्दारा दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया, तत्पश्चात माननीय अतिथि गणों का अभिनंदन माल्यार्पण से किया गया।
तहसील अधिवक्ता संघ के नव निर्वाचित अध्यक्ष अधिवक्ता राजेन्द्र सिंह,उपाध्यक्ष अधिवक्ता राजेश त्रिपाठी , सचिव अमर सिंह, सह सचिव बंसत तिवारी, कोषाध्यक्ष संतोष गुप्ता, पुस्तकालय प्रभारी श्री मती आरती सराफ के साथ कार्यकारणी के सदस्यों को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई गई ।
समारोह के अगले चरण में स्वागत भाषण वरिष्ठ अधिवक्ता सरयू प्रसाद खंडेलवाल के व्दारा माननीय अतिथियो का पाली के नगरी में शपथ ग्रहण समारोह में पधारने में स्वागत करते हुए सबका अभिनंदन किया। वही पर तहसील अधिवक्ता संघ के पूर्व अध्यक्ष सुदामा प्रसाद विश्वकर्मा ने कार्यक्रम में पधारे अतिथियों का अभिनंदन करते हुए पाली न्यायालय भवन की कमी को प्रमुखता से रखते हुए कहा की न्यायालय भवन की कमी के कारण यह अत्यंत सीमित स्थान पर संचालित हो रही है।
जिला अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष पुष्पराज सिंह ने शपथग्रहण समारोह में अपने उदबोधन में कहा की वर्तमान में न्यायालयों के काम काज पर उच्चतम न्यायालय की सीधी निगरानी रहती है, इसलिए न्यायालय के पारित आदेशों पर शीर्ष अदालतें बराबर नजर रखती है और अधिवक्ताओं को न्यायालय में प्रवेश के पूर्व न्याय सिंधांतो का ज्ञान एवं परिपक्वता के साथ अपनी बात रखें। न्यायालय भवन के लिए बजट आवंटित कराने के लिए न्यायालीन परिधि से बाहर जाकर राज्य शासन के जिम्मेदार जनप्रतिनिधियों का साथ लेकर न्यायालय भवन के लिए बजट आंदोलन कराने का काम किया जाये तो ज्यादा बेहतर होगा।
समारोह में उपस्थित माननीय चीफ ज्यूडिशियल न्यायाधीश दीपक अग्रवाल जी ने अत्यंत सारगर्भित शब्दों में कहा की मैं भी इसके पहले अधिवक्ता के रूप में कार्य किया है जिससे न्यायालय, न्यायाधीश और अधिवक्ताओं के मर्म को बारीकी से समझता हूँ। पाली न्यायालय में खुद का भवन भी नहीं है, उसकी पीड़ा से सभी गुजर रहें हैं।
स्टेट बार कौंसिल के सदस्य और वरिष्ठ अधिवक्ता दिनेश नारायण पाठक ने कहा की आज शपथग्रहण कर रहे तहसील अधिवक्ता संघ के निर्वाचित पदाधिकारियों से आग्रह किया की संघ की एक मर्यादा होती है और आप उसके अनुरूप काम करते हुए अपने कार्य काल को बेहतर बनाने का काम करेंगे। पूरे स्टेट में अधिवक्ताओं की संख्या में खासा इजाफा हुआ है। न्यायालय का परिवेश सुन्दर, स्वच्छ और मनोनुकूल होने से कार्य की अनुकूलता बनती है। न्यायालय भवन की कमी पर आपने कहा की वर्तमान में राज्य सरकार छोटे न्यायालयों के लिए बजट उपलब्ध कराने में ध्यान नही दे रही है, सरकार का सारा बजट बड़ी न्यायालयों में व्यय हो रहा है, हमें राज्य शासन के प्रतिनिधियों के माध्यम से पाली न्यायालय भवन के बजट दिलाने के लिए प्रयास करना चाहिए।
तहसील अधिवक्ता संघ पाली के चुनाव अधिकारी तमीम खान ने चुनाव संबंधित जानकारी प्रस्तुत करते हुए बतलाया की अधिवक्ता संघ के चुनाव में नोटा का प्रावधान नहीं था, फिर भी एक मत नोटा में दर्ज किया गया है। इसके साथ ही पाली न्यायालय भवन के सन्दर्भ में बताया की चुनाव के दरम्यान पत्राचार करने पर राज्य शासन व्दारा आगामी बजट में शामिल किये जाने का पत्र प्राप्त हुआ है।
जिला प्रधान सत्र न्यायाधीश प्रियदर्शन शर्मा जी ने अपने संक्षिप्त उदबोधन में बताया कि निर्वाचित प्रतिनिधियों का दायित्व अन्यों की अपेक्षा और ज्यादा बढ जाती है। वर्तमान में तकनीक युग में तकनीक के साथ चले, वरना हम पीछे छुट जायेगे। तहसील अधिवक्ता संघ का दायित्व जो काम दिखते है उन्हें पूरा करने के साथ ही जो नहीं दिखते उनको भी पूरा करने की होती है। न्यायालय में अधिवक्ता पूर्ण जानकारी और परिपक्वता के साथ काम करें तो ज्यादा बेहतर होगा। न्यायालय भवन के अन्यंत्र संचालित किये जाने के मामले में आपने कहा की यह एक जटिल प्रक्रिया है जो पूरी नहीं हो सकती।
कार्यक्रम का कुशल संचालन विव्दान अधिवक्ता सुशांत सक्सेना के व्दारा किया गया। आपने कुशल संचालन करते हुए पाली न्यायालय के सन्दर्भ के काम काज और प्रासंगिक बिषयो पर भी अपनी बेबाक बात रखी।
शपथग्रहण समारोह में पाली नगर के पूर्व नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष प्रकाश पालीवाल, भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं जिला योजना विकास सलाह कार सदस्य सरजू प्रसाद अग्रवाल, नगर पालिका पाली के नेता प्रतिपक्ष संजीव खण्डेलवाल, पूर्व पार्षद कालिका सिंह उर्फ बहादुर भैया,श्रवण पाण्डेय , प्रीतम पाठक, प्रमोद उपाध्याय, राज कुमार अग्रवाल के साथ गणमान्य नागरिकों ने भारी संख्या में भाग लिया ।



0 Comments