Ticker

6/recent/ticker-posts

शिक्षक संघ के महासचिव ने पास करने के लिए छात्रा से शारीरिक संबंध बनाने अश्लील हरकत किया

 


रिपोर्ट @मिर्जा अफसार बेग 

*मामला राष्ट्रीय जनजाति विश्वविद्यालय का है*

अनूपपुर। दिनांक 15 दिसंबर 2025 को संध्या 5:00 बजे से लेकर लगातार 5:40 तक शिक्षक संघ इंदिरा गांधी राष्ट्रीय जनजातीय विश्वविद्यालय के शिक्षक संघ के महासचिव डॉक्टर नयन साहू ने एक छात्रा को पास करने के लिए अपने साथ शारीरिक संबंध बनाने दबाव डाला तथा अश्लील हरकत अपने शैक्षणिक कमरे में ही शुरू कर दिया। इतना ही नहीं डॉक्टर नयन साहू ने कहा कि मैं शिक्षक संघ का महासचिव हूं, मेरे साथ सैकड़ो शिक्षक है। मैं किसी से नहीं डरता हूं। हम लोग एसपी, कलेक्टर किसी का भी घेराव करके उनको डरा धमका देंगे, मैं कलेक्टर एसपी को भी कुछ नहीं समझता हूं। मैं शिक्षक संघ का महासचिव हूं कुलपति प्रोफेसर ब्योमकेश त्रिपाठी भी मेरे से डरता है। 

यदि तुम मेरे साथ शारीरिक रिश्ता बनाओगी तभी मैं पास करूंगा और कई लड़कियों के साथ मैंने पहले भी अवैध संबंध बनाए हैं, तुमको भी बनाना पड़ेगा । नहीं बनाओगी तो तुमको जान से मार देंगे फेल कर देंगे, इस प्रकार की कई प्रकार की धमकी देने लगा।

इसकी शिकायत छात्रा ने जब विश्वविद्यालय प्रशासन से की तो विश्वविद्यालय प्रशासन के अधिकारी तथा विज्ञान संकाय के अधिकांश प्रोफेसर तथा शिक्षक संघ के पदाधिकारी तथा विश्वविद्यालय के शीर्ष अधिकारियों ने छात्रा पर अपनी शिकायत वापस लेने का दबाव डालने लगे तथा उसकी करियर खत्म करने की धमकी देने लगे।

डॉक्टर नयन साहू के बचाव में उतरे हुए 10-15 शिक्षकों से छात्रा अत्यंत घबरा गई डर गई तथा अपनी जान की रक्षा के लिए और न्याय के लिए  इसकी शिकायत छात्र ने महामहिम राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मू, माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री श्री अमित शाह, मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव, डीजीपी पुलिस महानिदेशक अजय मकवाना , पुलिस अधीक्षक जिला अनूपपुर, थाना प्रभारी अमरकंटक तथा शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान से की है।

इसके अलावा भारत सरकार के प्रधानमंत्री कार्यालय, शिक्षा मंत्रालय, राष्ट्रपति भवन के अनेक अधिकारियों को भी न्याय के लिए गुहार लगाइ तथा इलेक्ट्रॉनिक एफआईआर दर्ज की है। शिक्षक दो नयन साहू द्वारा द्वारा शैक्षणिक नुकसान एवं मानसिक उत्पीड़न की धमकी दिया तथा अकेले केबिन में बुलाकर अनैतिक कार्य किया जिसकी शिकायत छात्रा ने अमरकंटक थाना में किया है।

अत्यंत मानसिक तनाव, भय एवं असुरक्षा की स्थिति में यह शिकायत प्रस्तुत कर रही हूँ।

दिनांक 15/12/2025, समय लगभग सायं 5:00 बजे, मुझे विश्वविद्यालय के वनस्पति विज्ञान विभाग (Department of Botany) के सहायक प्रोफेसर डॉ. नयन साहू द्वारा अकेले उनके केबिन में बुलाया गया। वहाँ उन्होंने मुझसे ऐसी भाषा, स्वर एवं व्यवहार में बातचीत की जो एक शिक्षक-छात्र संबंध की गरिमा के पूर्णतः विपरीत थी।

नयन साहू ने मुझे अनैतिक एवं अश्लील प्रस्ताव दिया तथा यह भी धमकी दी कि यदि मैंने उनकी अनुचित मांगों को पूरा नहीं किया, तो वे मुझे बदनाम कर देंगे एवं मेरा शैक्षणिक भविष्य नष्ट कर देंगे। इस घटना के पश्चात मैं गहरे मानसिक उत्पीड़न, भय, तनाव एवं असुरक्षा की स्थिति में हूँ। यह विश्वविद्यालय के टीचर एसोसिएशन के महासचिव होने की बात कर रहे थे, यह घटना मेरे साथ हुई है, ऐसी घटना बहुत सारी छात्राओं के साथ होती रहती है मैने बहुत हिम्मत करके यह आवाज उठाई है।

उक्त व्यवहार महिला गरिमा, शैक्षणिक नैतिकता एवं कानून का गंभीर उल्लंघन है।

मेरा विनम्र अनुरोध है की 

आरोपी नयन साहू को मुझसे किसी भी प्रकार के प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष से रोक लगाकर प्रकरण की निष्पक्ष, संवेदनशील एवं त्वरित जांच कर नयन साहू को तत्काल गिरफ्तार की जाए।

Post a Comment

0 Comments