मिर्जा अफसार बेग
शहडोल - मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने 16 फरवरी 2022 को आयोजित होने वाले संत रविदास जयंती के कार्यक्रमों की तैयारियों के संबंध में वीडियों कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने निर्देश दिए कि प्रदेश में राज्य स्तर पर कार्यक्रम का आयोजन होगा इसी के साथ ही विकासखण्ड स्तर पर ग्राम पंचायतों में तथा जिला स्तर पर कार्यक्रम आयोजित किये जाएं। मुख्यमंत्री ने निर्देष दिए कि अनुसूचित जाति जनजातिय के लोंगों को रविदास जी के अनुयाईयों एवं उनसे जुडे़ संतों को भी आमंत्रित किया जाए, दीन दयाल अन्त्योदय समिति के सदस्यगण कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोग करें तथा समाजसेवी, प्रबुद्वजन एवं इनसे जुडे़ सभी लोंगो को आमंत्रित कर कार्यक्रम में कमजोर वर्गों के लिए विशेषकर अनुसूचित जाति वर्गों के लिए शासन द्वारा संचालित कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी कार्यक्रम दें। संत रविदास जी के भजनों का गायन कराया जाए तथा अनुसूचित जाति के युवा उद्यमियों को कार्यक्रम मंे लाभान्वित करने का कार्य भी किया जाए। इन कार्यक्रमों में एक प्रभारी की नियुक्ति कर कार्यक्रम को गरिमामय एवं बेहतर ढंग से सम्पन्न कराया जाए। कार्यक्रम 16 फरवरी 2022 को प्रातः 11 बजे से प्रारंभ होगा जिसमें स्थानीय अतिथियों का उद्बोधन, भजन आदि होंगे तथा 12 बजे से प्रदेश स्तर के कार्यक्रम का प्रसारण भी कराया जाएगा।
इस मौके पर विधायक जयसिंहनगर श्री जयसिंह मरावी, कलेक्टर श्रीमती वंदना वैद्य, सहायक आयुक्त आदिवासी विकास श्री रणजीत सिंह धुर्वे, समाजसेवी श्री कमलप्रताप सिंह, श्री शीतल पोद्दार सहित अन्य लोग उपस्थित थें।
0 Comments