मिर्जा अफसार बेग
थाना अमलाई पुलिस द्वारा कार्यवाही करते हुए दिनांक 23 फरवरी 2022 को मुखबिर सूचना पर चीफ हाउस अमलाई में दबिश दी गई जहां ताश पत्तों से हार जीत का दांव लगाकर जुआँ खेलते तीन जुआँरी पाए गए दबिश दौरान फंसे जुआँडियान 01- नसीम पिता अलीम खान उम्र 43 वर्ष निवासी धनपुरी नंबर 14 02- रुपेश पासी पिता विजय पासी उम्र 34 वर्ष निवासी धनपुरी एवं 03- अब्दुल रहमान पिता मोहम्मद ताहिर उम्र 25 वर्ष निवासी आलमगंज के संयुक्त कब्जे से जुमला रकम 5500/_ रुपए तथा 52 ताश के पत्ते विधिवत जप्त किए गए हैं सभी आरोपियों के विरुद्ध जुआँ एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी अमलाई के नेतृत्व में उप निरीक्षक उपेंद्र त्रिपाठी की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।
0 Comments