Ticker

6/recent/ticker-posts

शहडोल जिला कांग्रेस अध्यक्ष आजाद बहादुर सिंह आज अपने संगठन पदाधिकारियों के साथ मुख्यमंत्री शिवराज सिंह को सौंपा ज्ञापन

 


अमजद खान 

शहडोल मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष माननीय कमलनाथ जी के मार्गदर्शन में शहडोल जिला कांग्रेस अध्यक्ष आजाद बहादुर सिंह आज अपने संगठन पदाधिकारियों के साथ मुख्यमंत्री शिवराज सिंह को हेलीपैड पर एक ज्ञापन सौंपा ज्ञापन में उन्होंने इस बात का उल्लेख किया शहडोल सहित पूरे प्रदेश का जनमानस गंभीर रूप से महंगाई और बेरोजगारी का कड़ा मुकाबला कर रहा है साथ ही शहडोल संभाग में आधा दर्जन से अधिक कोयला खदान बंद हो जाने से बेरोजगारी की त्रासदी अश्विनी हो चुकी है यहां कोई नया औद्योगिक प्लांट भी नहीं आया उसी स्थिति में जिला कांग्रेस ने मांग की है यह औद्योगिक प्लांट यहां स्थापित कराया जाए और औद्योगिक क्षेत्र के लिए जो भूखंड आवंटित किए गए हैं उन्हें भी सुरक्षित और संवर्धित किया जाए ज्ञापन में मुख्यमंत्री का ध्यान आकर्षित करते हुए स्पष्ट किया गया है कि स्वास्थ्य और शिक्षा के क्षेत्र में पिछड़ रहा शहडोल गुणवत्ता युक्त शिक्षा के लिए आगे लाने के प्रयास किए जाएं इसके लिए उत्कृष्ट संसाधन और शिक्षकों की नितांत आवश्यकता है जिला कांग्रेस अध्यक्ष ने अपने ज्ञापन में साथियों से विचार-विमर्श कर मुख्यमंत्री के समक्ष पर्यावरण संरक्षण और संवर्धन का बिंदु भी समाहित किया और पुरजोर तरीके से कहा इस दिशा में मुख्यमंत्री कारगर पहल करें ज्ञापन में प्रदेश की और जिले की जर्जर सड़कों के प्रति ध्यान आकर्षित करते हुए मांग की गई है कि तत्काल मार्गो की मरम्मत कराने और नए मार्गों के संधारण की दिशा में ठोस पहल की जाए जिला कांग्रेस अध्यक्ष श्री सिंह ने मुख्यमंत्री का ध्यान इस ओर भी आकर्षित किया है कोरोनाकाल के दौरान जिन परिवारों ने अपने प्रिय जनों को कमाया है उनको तत्काल राहत राशि उपलब्ध कराई जाए । शहडोल मुख्यालय का महाविद्यालय विश्वविद्यालय में उन्नत होने के बाद महाविद्यालय नहीं है अतः एक महाविद्यालय संभागीय मुख्यालय पर दिया जाए ताकि ज्यादा से ज्यादा छात्रों को लाभ मिल सके। शहडोल से बुढार मार्ग में मात्र 8 किलोमीटर में टोल है जिसमें स्थानीय निवासियों को कलेक्ट्रेट कमिश्नर ऑफिस अस्पताल आने जाने में परेशानी होती है अर्थात स्थानीय निवासियों को टोल टैक्स से मुक्त किया जाए एमपी 18 रजिस्टर्ड वाहनों को टोल टैक्स फ्री करवाई जाए। शहडोल नगर पालिका क्षेत्र में 819 आवास हितग्राहियों की सूची जांच हेतु लंबित है जिससे गरीबों को छत नहीं मिल पा रहा है अतः प्रशासन को निर्देशित करें कि उसे जल्द से जल्द अनुमोदित करें ताकि गरीबों को आवास उपलब्ध हो सके।आज हेलीपैड पर ज्ञापन दिया गया ज्ञापन देने वालों में  विनय सिंह उपाध्यक्ष जिला कांग्रेस कमेटी  जिला कांग्रेस प्रवक्ता दिनेश अग्रवाल मीडिया प्रभारी जिला कांग्रेस कमेटी आईटी सेल अध्यक्ष शिव शंकर शुक्ला सुहागपुर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष राजेश सोंधिया जिला युवा कांग्रेस अध्यक्ष अनुपम गौतम जिला कांग्रेस कमेटी कार्यवाहक आईटी सेल अध्यक्ष वसीम खान व अतुल तिवारी जिला कांग्रेस कमेटी उपाध्यक्ष गोविंद प्रसाद साहू , गो पारू ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष प्रेमधारी सिंह मार्को मंडलम कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष सुशील जसवानी जिला कांग्रेस कमेटी महामंत्री बाल्मिक द्विवेदी सहित कई पदाधिकारी कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Post a Comment

0 Comments