मिर्ज़ा अफसार बेग
शहडोल - ऑपरेशन प्रहार के तहत डीएसपी सोनाली गुप्ता के नेतृत्व में देर रात हुई बड़ी कार्यवाई दो अलग अलग स्थानों में दबिश देकर अवैध शराब की जप्त , नरसरहा डिपो के पास किराना दुकान से 50 शीशी देशी शराब 40 शीशी मसाला शराब और 10 शीशी ब्लू चीफ अंग्रेजी शराब वीरेश उर्फ राजू साहू के कब्जे से की जप्त तो वही स्टेशन रोड में झोला में लेकर जाते 50 पाव गोवा 10 पाव रॉयल चैलेंज अंग्रेजी शराब आबिद अली के कब्जे से की जप्त दोनो के विरूद्ध थाना कोतवाली पुलिस ने 34 (1) आबकारी एक्ट के तहत किया मामला दर्ज कार्यवाही में डीएसपी मुख्यालय सोनाली गुप्ताके नेतृत्व में थाना प्रभारी कोतवाली रत्नाम्बर शुक्ला , एएसआई कन्हैयालाल , प्रधान आरक्षक निखिल श्रीवास्तव ,मायाराम सहित थाना स्टाफ रहा शामिल।
तो वही दूसरी तरफ ऑपरेशन प्रहार के तहत सोहागपुर पुलिस ने 230 पाव अवैध शराब की जप्त न्यू बस स्टैंड से अवैध शराब की तस्करी करते दुर्गेश बर्मन और वीरेंद्र सिंह बघेल पकड़ाए सोहागपुर पुलिस ने दोनों युवकों के कब्जे से अंग्रेजी शराब सहित विभिन्न ब्रांड के 230 पाव अवैध शराब की जप्त पुलिस ने दुर्गेश बर्मन और वीरेंद्र सिंह बघेल के विरुद्ध 34 (1) आवकारी एक्ट के तहत मामला किया दर्ज डीएसपी मुख्यालय सोनाली गुप्ता के नेतृत्व में थाना प्रभारी सोहागपुर योगेंद्र सिंह परिहार ,एएसआई राकेश सिंह बघेल ,आरक्षक हीरा सिंह सहित थाना स्टाफ रहा कार्यवाही में शामिल।
0 Comments