मिर्ज़ा अफसार बेग
शहडोल । बुढ़ार रेल्वे अंडर ब्रिज की सड़क आज भी जर्जर बनी हुई है आये दिन पानी भरे होने से राहगीरों को दिक्कतों का सामना करना पड़ता है इस समस्या को लेकर मैंने प्रभारी मंत्री आदरणीय रामखेलावन पटेल जी को 26 जनवरी को ज्ञापन दिया था और मंत्री जी ने मेरे सामने विधायक श्रीमती मनीषा सिंह जी को बोल भी गए थे कि 24 घंटे के अंदर वहां मलबा या फिर मिट्टी गिराया जाए लेकिन विधायक जी ने मंत्री जी कि बात काट दी 15 दिन हो गए रामखेलावन पटेल जी बीजेपी प्रभारी मंत्री कि बात विधायक ने नही मानी।
विधायक जी कम से कम हमारे गांव में भी दर्शन दे दीजिए 5 साल होने वाले हैं आप अभी तक एक भी बार गांव नहीं आई है तो विधायक जी से मेरा अनुरोध है कि गांव में आए आप जनप्रतिनिधि हैं और बुढ़ार रेल्वे अंडर ब्रिज की सड़क पुलिया का सुधार करवाने की कॄपा करें ।
मिट्टी या मुरूम डल जाने से आवागमन बाधित नहीं होगा
अगर यह कार्य जल्द से जल्द नहीं किया गया तो कांग्रेस आई टी सेल उग्र आंदोलन करेगी
आपका रवि कांत शर्मा जिला अध्यक्ष आईटी सेल शहडोल
0 Comments