Ticker

6/recent/ticker-posts

ऑपरेशन प्रहार के तहत लगातार कार्यवाही

 


सुशील कुमार प्रजापति 

" श्री डी.सी. सागर अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक, शहडोल झोन, शहडोल एवं श्री अवधेश कुमार गोस्वामी, पुलिस अधीक्षक शहडोल के द्वारा शहडोल जिले को नशामुक्त जिला बनाये जाने हेतु हाल में “ऑपरेशन प्रहार" की घोषणा की जाकर “अपना शहडोल सुरक्षित शहडोल" का स्लोगन दिया जाकर इस ऑपरेशन के लिए जिला स्तर पर एक विशेष टीम गठित की गई और आम जन सामान्य से समाज की इस बुराई को दूर करने के लिए सूचनाएं प्राप्त किये जाने हेतु एक मोबाईल नम्बर 7587636166 का व्यापक प्रचार प्रसार किया गया था।

थाना बुढार- थाना बुढार चौकी केशवाही क्षेत्रांतर्गत दिनांक 01.02.22 को मुखबिर सूचना प्राप्त हुई कि छपरा टोला में आरोपी अरबिंद महरा पिता बाबूलाल महरा उम्र 20 वर्ष निवासी छपरा अमलाई चौकी केशवाही का अपने घर में अवैध मादक पदार्थ गांजा को बिक्री हेतु रखा है। सूचना पर केशवाही पलिस द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हए आरोपी के घर में जाकर तलाशी लेने पर उसके घर से 01 किलो 100 ग्राम सेलो टेप में लिपटा एक पैकिट मादक पदार्थ गांजा बिक्री करने के उद्देश्य से रखा पाया गया। जिससे केशवाही पुलिस द्वारा उक्त अवैध गांजे को जप्त कर आरोपी के विरूद्ध एन.डी. पी.एस. एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर कार्यवाही की गई। उक्त कार्यवाही चौकी प्रभारी केशवाही के नेतृत्व में स0उ0नि0 रामेश्वर पाण्डेय, आर0 पार्थ चौधरी एवं गणेश सिंह की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

थाना बुढार- थाना बुढार क्षेत्रांतर्गत दिनांक 01.02.22 को सरईकापा में सागर महरा पिता नानबाबू महरा निवासी सरईकापा का एक सफेद रंग की बोरी में अवैध मादक पदार्थ गांजा लेकर धनपरी बेचने जाने वाला हैं। सूचना पर बुढार पुलिस द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुए आरोपी सागर महरा के घर के पास एक व्यक्ति हाथ में सफेद बोरी लिये भागते दिखा जिसे हमराह स्टाफ की मदद से पकड कर नाम पता पूछने पर अपना नाम सागर महरा पिता नानबाबू महरा उम्र 24 वर्ष निवासी सरईकापा का होना बताया जिसके हाथ में रखी बोरी की तलाशी लेने पर उसमें 01 किलो 500 ग्राम कीमती करीब 8000 रूपये मादक पदार्थ गांजा बोरी में बिक्री करने के उद्येश्य से रखा पाया गया। जिससे बुढार पुलिस द्वारा उक्त अवैध गांजे को जप्त कर आरोपी के विरूद्ध एन.डी.पी.एस. एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर कार्यवाही की गई। उक्त कार्यवाही थाना प्रभारी बुढार निरी0 राजेशचन्द्र मिश्रा के नेतृत्व में उनि0 दिलीप सिंह, म0प्र0आर0 सरिता सिंह, प्र0आर0च0 प्रभात सिंह एवं आर0 जयकृष्ण चतुर्वेदी की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

कोई भी व्यक्ति, किसी भी प्रकार के नशीले पदार्थ शराब, गांजा, कोरेक्स एवं अन्य संदिग्ध गतिविधियों की सूचना मोबाइल नं 7587636166 पर दे सकता है। सूचनाकर्ता का नाम गोपनीय रखा जाएगा एवं सूचनाकर्ता को उचित इनाम भी दिया जावेगा।

Post a Comment

0 Comments