Ticker

6/recent/ticker-posts

एकलव्य विद्यालय अनूपपुर में 21वीं सदी के कौशल विकास पर दो दिवसीय कार्यशाला का सफल आयोजन

 


रिपोर्ट @मिर्जा अफसार बेग 

अनूपपुर।विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद (एमपीसीएसटी) के महानिदेशक के निर्देशन तथा डायरेक्टर मैनिट भोपाल के मार्गदर्शन में फेकल्टी ऑफ कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग, केमिकल इंजीनियरिंग एवं रोबोनॉट्स इंडिया के संयुक्त तत्वावधान में एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय, जिला अनूपपुर (मध्य प्रदेश) में 21वीं सदी के कौशल विकास विषय पर दो दिवसीय हैंड्स-ऑन प्रशिक्षण कार्यशाला का सफल आयोजन किया गया।

कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों में नवाचार, समस्या समाधान, तकनीकी दक्षता एवं वैज्ञानिक सोच जैसे आधुनिक युग के आवश्यक कौशलों का विकास करना था। इस दौरान विद्यार्थियों को रोबोटिक्स, कोडिंग, सर्किट निर्माण, प्रोग्रामिंग एवं विज्ञान जागरूकता से संबंधित व्यावहारिक प्रशिक्षण प्रदान किया गया।

कार्यक्रम में छात्रों ने रोबोटिक लर्निंग किट के माध्यम से विभिन्न स्टेम (STEM) आधारित गतिविधियों में सक्रिय सहभागिता की और आधुनिक तकनीकों का प्रत्यक्ष अनुभव प्राप्त किया।

इस अवसर पर विद्यालय की वरिष्ठ शिक्षिका श्रीमती निष्ठा अग्रवाल ने कहा कि इस प्रकार के तकनीकी कार्यक्रम विद्यार्थियों को नई तकनीकों की गहरी समझ प्रदान करते हैं तथा उन्हें भविष्य की शिक्षा एवं करियर के लिए तैयार करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।

रोबोनॉट्स इंडिया के निर्देशक अर्पित सोनी ने बताया कि उनकी संस्था विगत कई वर्षों से प्रदेश के विभिन्न विद्यालयों एवं महाविद्यालयों में स्टेम शिक्षा, रोबोटिक्स एवं एम्बेडेड सिस्टम प्रशिक्षण के माध्यम से विद्यार्थियों को आधुनिक तकनीकी शिक्षा से जोड़ने का कार्य कर रही है।

वहीं डॉ. मनीष पांडे, डॉ. सुंदरलाल पाल एवं डॉ. ज्योतिर्लोक चौधरी ने विद्यार्थियों को विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी के विभिन्न आयामों पर मार्गदर्शन प्रदान किया।

इस आयोजन में एमपीसीएसटी, मैनिट भोपाल एवं रोबोनॉट्स इंडिया की टीम का विशेष सहयोग रहा। संस्था ने आशा व्यक्त की कि भविष्य में भी इस प्रकार के नवाचारी कार्यक्रमों के माध्यम से विद्यार्थियों को विज्ञान एवं तकनीकी शिक्षा के क्षेत्र में और अधिक अवसर प्राप्त होंगे।

कार्यक्रम में विद्यालय के अनुभवी एवं कर्तव्यनिष्ठ शिक्षकगणों की गरिमामयी उपस्थिति रही। इनमें श्रीमती निष्ठा अग्रवाल, श्रीमती शीला यादव, बाबूराव मंडल, राममिलन पटेल, सतीश गरेड, हर्षद बंसोड़, अरविंद सिंह, पवन नागर, मंजू भालोथिया, प्रियंका सेन, राहुल मंडल, कृष्ण सिंह तोमर, अंबिका कुमावत, श्रीमती रोजमेरी बाग, श्रीमती विनीता द्विवेदी सहित नीलू, अंजली परिहार, आरती, रवि अड़लक एवं समस्त शैक्षणिक व गैर-शैक्षणिक स्टाफ का सक्रिय सहयोग रहा।

सभी के सामूहिक प्रयास एवं सहभागिता से यह कार्यक्रम सुव्यवस्थित एवं सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।


Post a Comment

0 Comments