Ticker

6/recent/ticker-posts

क्या सिर्फ़ शिफारिश वालों को अब काम पर रखेंगी प्राइवेट कंपनियां - आरती श्रीवास्तव

 


मिर्जा अफसार बेग 

नेशन फर्स्ट सामाजिक संगठन की संरक्षक सदस्य श्रीमती आरती शैलेन्द्र श्रीवास्तव ने शहडोल कलेक्टर एवं कमिश्नर को पत्र लिखकर यह मांग की है कि धनपुरी, बुढार सहित शहडोल जिले अन्तर्गत कार्यरत सभी  प्राइवेट कंपनियों को यह निर्देशित किया जाए कि वे अपने यहां युवाओं को रोजगार शिफारिश के आधार पर नहीं बल्कि योग्यता के आधार पर दें। बाकायदा रिक्त पदों के लिए प्रमुख समाचार पत्रों में विज्ञापन प्रकाशित किए जाए, जिससे सभी को समान अवसर प्राप्त हो सके। चयन का आधार भी योग्यता एवं अनुभव होना चाहिए ना की किसी की शिफारिश।




श्रीमती आरती शैलेन्द्र श्रीवास्तव ने पत्र में कहा है कि यदि क्षेत्र में स्थापित या कार्यरत प्राइवेट कंपनियां सिर्फ़ शिफारिश वालों को काम पर रखेंगी तो क्षेत्र का योग्य युवा या आम आदमी क्या करेगा ? उन्होंने कहा कि किसी से कुछ भी छिपा नहीं है कोयलांचल क्षेत्र में कार्यरत प्राइवेट कंपनियों पर जिस तरह से माननीय और सम्माननीय सभी अपने अपने चमचों को रोजगार पर लगाने के लिए दबाव बना रहे हैं उसे देखकर कोयलांचल का आम आदमी और बेरोजगार युवा खुद को ठगा सा महसूस कर रहा है।




श्रीमती आरती श्रीवास्तव ने इस मामले में कलेक्टर शहडोल एवं कमिश्नर शहडोल से हस्तक्षेप करने की अपील की है।



Post a Comment

0 Comments