मिर्जा अफसार बेग
थाना चचाई के अपराध धारा 379 414 467 468 471 120 बी ताहि एवं 4/21 खनिज अधिनियम के फरार आरोपी परमात्मानंद यादव पिता पारसनाथ यादव उम्र 22 साल निवासी धुआँ डोल चौकी मडवास थाना मझौली जिला सीधी मध्य प्रदेश को पुलिस टीम भेजकर दिनांक 18/02/2022 को दस्तयाब कर अभिरक्षा में लेकर गिरफ्तार किया गया जो न्यायालय अनूपपुर में पेश कर जेल दाखिल किया गया श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय अनूपपुर श्री अखिल पटेल एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय श्री अभिषेक राजन के कुशल मार्गदर्शन में एवं एसडीओपी अनूपपुर सुश्री कीर्ति बघेल के कुशल नेतृत्व में प्रभारी निरीक्षक बी एन प्रजापति द्वारा गठित टीम सहायक उपनिरीक्षक महिपाल प्रजापति प्रहरी आरक्षक विनय त्रिपाठी प्रहरी आरक्षक विजय सिंह के द्वारा उक्त कार्यवाही में सराहनीय योगदान रहा।
0 Comments