रिपोर्ट @संतोष कुमार मिश्रा
बिरसिंहपुर पाली --- यात्री सुविधाओं के लिए सतत् प्रयास रत भारतीय रेल अगर सचमुच यात्रियों की राहत भरी यात्रा की सुविधा उपलब्ध कराना चाहता है तो चल रही सवारी गाडियों को दौडाने के साथ उनके ठहराव को लेकर भी गंभीर मनन चिंतन कर कुछ महत्वपूर्ण रेलवे स्टेशनों में दो मिनट के ठहराव देकर जहाँ जन आवाम को आवागमन की सुविधा मुहैया करा सकती है जिससे यात्रियों को सुगम सुविधा मिलेगी, वही पर रेलवे की आमदनी में भी खासा इजाफा होने की पूरी संभावना बनती है। देखा जाता है की कई एक्स्प्रेस ट्रेन शीघ्र गामी के नाम पर खाली डिब्बे लेकर दौडती रहती है और उन पर और क्षेत्र पर इल्जाम लगता है कि इस क्षेत्र में चलने वाली गाडियों से रेलवे के राजस्व का नुकसान हो रहा है। रेलवे इस क्षेत्र में चलने वाली रेल गाडियों की समीक्षा करें तो पाया जायेगा कि कुछ महत्वपूर्ण गाडियों का ठहराव कुछ महत्वपूर्ण रेलवे स्टेशनों पर मुहैया करा दे तो यात्री सुविधाओं के साथ रेलवे की आय में भी बढौतरी हो सकती है। उन महत्वपूर्ण गाडियों में से बरौनी गोंदिया और गौंदिया बरौनी एक्स्प्रेस के ठहराव की मांग एक लम्बे समय से शहडोल उमरिया रेलवे स्टेशन के बीच पडने वाले बिरसिंहपुर रेलवे स्टेशन में होती रही है, यह ट्रेन अप डाऊन दोनों सुबह के समय है, जिससे अधिकांशतः लोग इस ट्रेंन के ठहराव की पिपासा में दिख रहा है।
बिरसिंहपुर पाली नगरपालिका परिषद है जहाँ की आबादी वर्तमान में चालीस हजार के आसपास हैं, साथ में मध्यप्रदेश का महत्वपूर्ण बिजली घर संजय गाँधी ताप परियोजना और कोल इंडिया का उपक्रम एस ई सी एल जोहिला क्षेत्र की कोयला खदानें है, इन दोनों उद्योगों में विभिन्न प्रांतों के लोगों का भारी संख्या में हर दिन छत्तीसगढ़, उड़ीसा, उत्तर प्रदेश, बिहार के लिए आवागमन करते है, साथ ही बिरसिंहपुर पाली में ख्याति लब्ध मां जगत जननी बिरासनी देवी की आदम कद प्रतिमा और साथ में दुर्लभ हरिहर भगवान की प्रतिमा स्थापित सुन्दर, मनोहारी मंदिर होने की वजह से जगह जगह से श्रद्धालुओं का आना जाना लगा रहता है, इतना ही नहीं यहाँ से मैहर, प्रयागराज, वाराणसी, विंध्याचल जैसे धार्मिक स्थलों की सुगम भरी यात्रा इस गाड़ी से कम समय में सुगमता पूर्वक कर सकता है । यह सब सवारी टेन की सुलभता न होने के कारण सडक मार्ग पर निर्भर रहती है। इस जोखिम भरी यात्रा से मुक्ति पाने के लिए बिरसिंहपुर रेलवे स्टेशन में इस सवारी गाड़ी के ठहराव की लगातार मांग की जा रही है। बिरसिंहपुर रेलवे स्टेशन पर इसके ठहराव से इस सबके अलावा सैकड़ों गांव के लोग और डिण्डौरी जिले के लोगों के लिए मुंह मांगा वरदान मिल जायेगा।
ध्यान देने योग्य है कि इस ट्रेंन की समय सारणी का अध्ययन करने पर पता चलता है कि उमरिया से कटनी के बीच गोंदिया बरौनी गाड़ी के पास पर्याप्त समय है अगर उससे दो मिनट सवारियों के सुविधा के लिए प्रयोग हो जाता है तो निश्चित ही यात्री सुविधाओं के लिए यह मील का पत्थर साबित होगा। बिलासपुर जोन के महाप्रबंधक इन सारी वस्तु स्थिति का सूक्ष्मतम परीक्षण कर बरौनी गोंदिया 15231 और गोंदिया बरौनी 15232 के ठहराव की सुविधा आवश्यक रूप से बिरसिंहपुर पाली को उपलब्ध कराने कि पहल करेंगे।


0 Comments