Ticker

6/recent/ticker-posts

जिले की अचल संपत्तियों के मूल्य का किया जाए निर्धारण- अपर कलेक्टर जिला मूल्यांकन समिति की बैठक संपन्न

 


मिर्जा अफसार बेग 

शहडोल - कलेक्ट्रेट कार्यालय की विराट सभागार में अपर कलेक्टर श्री अर्पित वर्मा की उपस्थिति में जिला मूल्यांकन समिति की बैठक सोमवार को संपन्न हुआ। बैठक में अपर कलेक्टर ने जिला पंजीयन अधिकारी को निर्देशित किया कि बैठक में वास्तविक बाजार मूल्य के अनुरूप आगामी वित्तीय वर्ष हेतु जिले की अचल संपत्तियों के मूल्य का निर्धारण किया जाए। उन्होंने कहा कि अनुविभागीय अधिकारी राजस्व की अध्यक्षता में बनाई गई उप जिला मूल्यांकन समितियां सोहागपुर, जयसिंहनगर एवं ब्यौहारी द्वारा वर्ष 2022-23 हेतु अचल संपत्तियों के प्रस्तावित बाजार मूल्य प्रस्ताव जिला मूल्यांकन समिति के अनुमोदन हेतु प्रस्तुत करें तथा प्राप्त प्रस्तावों पर जिला मूल्यांकन समिति के नामांकित सदस्यों के मध्य चर्चा उपरांत अनुमोदित किया जाए।

बैठक में जिला पंजीयन अधिकारी ने अपर कलेक्टर को उप जिला मूल्यांकन समिति के प्रस्ताव, मूल्य वृद्धि लोकेशन, गाइड लाइन में संशोधन, स्थानांतरण विलोपन एवं मर्ज लोकेशन तथा विशिष्ट ग्राम के रूप के संबंध में जानकारी दी। इस दौरान अपर कलेक्टर ने ग्रामीण क्षेत्र मूल वृद्धि एवं शहरी क्षेत्र मूल्य वृद्धि के प्रस्ताव के संबंध में जानकारी प्राप्त की। बैठक में अपर कलेक्टर ने निर्देशित किया कि रजिस्ट्री कार्य में अधिकारी और अधिक गंभीरता के साथ कार्य करें तथा कार्य में सुचिता एवं पारदर्शिता लाएं।


     बैठक में अपर कलेक्टर ने अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि उप जिला मूल्यांकन समितियों से अनुमोदन की कार्यवाही जल्द से जल्द पूरा कर जिला मूल्यांकन समिति को प्रस्तुत करें तथा जियो टैकिंग गाइडलाइन से संबंधित कार्यवाही जिला नगरीय विकास अभिकरण शहडोल (पीओ डूडा) से समन्वय स्थापित करते हुए करें। अपर कलेक्टर को जिला पंजीयन अधिकारी ने अवगत कराया कि वित्तीय वर्ष 2021-22 में जिले के जो नागरिक रजिस्ट्री कराना चाहते है तो वो करा लें अन्यथा वित्तीय वर्ष 2022-23 में रजिस्ट्री का चार्ज बढ़ने की संभावना है।

बैठक में संयुक्त कलेक्टर श्री दिलीप कुमार पांडेय, जिला पंजीयन अधिकारी श्री गोवर्धन मिश्रा, अनुविभागीय अधिकारी पीडब्ल्यूडी श्री मनोज दुबे सहित संबंधित विभाग के विभागीय अधिकारी एवं अन्य लोग उपस्थित थे।

Post a Comment

0 Comments