मिर्जा अफसार बेग
जबलपुर। दिल दहला देने वाले कोरोना संकट के दौरान जब आक्सीजन की कमी से कोरोना पीड़ित जिंदगी से हार रहे थे, तब राज्य सभा सांसद विवेक कृष्ण तन्खा ने पर्याप्त मात्रा में आक्सीजन उपलब्ध कराकर कोरोना पीड़ितों के लिए मसीहा बनकर उभरे थे. एक बार फिर श्री तन्खा यूक्रेन में फंसे छात्रों के लिए संकट मोचक बनकर उभरे हैं. खास बात यह है कि कि यूक्रेन में फंसे छात्र देश के किसी भी शहर से हों, यदि सांसद तन्खा से किसी ने मदद की गुहार लगाई है, तो फौरन आपने सक्रियता दिखाते हुए छात्रों को सुरक्षित देश में लाने की कामयाब पहल की है.
गोहलपुर जबलपुर निवासी छात्रा ओसीन फातिमा बीते कई दिनों से यूक्रेन में दहशत की जिंदगी जी रही थी, जैसे ही पूर्व पार्षद याकूब अंसारी के माध्यम से सांसद तन्खा को इस बात की जानकारी मिली उन्होंने नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया से बातचीत कर छात्रा ओसीन फातिमा को यूक्रेन से सुरक्षित भारत लाए.शुक्रवार को जैसे ही फ्लाईट से श्री तन्खा छात्रा के साथ डुमना एयरपोर्ट पहुँचे, तो परिजन व रिश्तेदार खुशी से झूम उठे पूर्व पार्षद याकूब अंसारी, गुडडू नबी व अयाज राजू आदि ने विमानतल पहुँच कर फातिमा के साथ ही सांसद तन्खा का स्वागत किया।
0 Comments