Ticker

6/recent/ticker-posts

शाबान का महीना प्रारंभ* शबे बारात 18 मार्च को

 


मिर्जा अफसार बेग 

जबलपुर । मुफ्ती ए आज़म मध्य प्रदेश हजरत मौलाना हामिद अहमद सिद्दीकी के अनुसार 3 मार्च मुताबिक़ उन्तीस रज्जब को शाबान का चाँद नजर नहीं आया ! और ना ही कहीं से उन्तीस का चाँद देखे जाने की इत्तिला मौसूल हुई! लिहाजा तीस के चाँद के मुताबिक़ पांच मार्च को शाबान महीने की पहली तारीख का एलान किया गया है! आगामी 18 मार्च मुताबिक़ चौदह शाबान जुम्मा को शबे बारात मनाई जाएगी! 


Post a Comment

0 Comments