मिर्जा अफसार बेग
शहडोल - कलेक्टर श्रीमती वंदना वैद्य के निर्देशन में एवं मुख्य नगरपालिका अधिकारी श्री अमित कुमार तिवारी के मार्गदर्शन में आज 10 दुकानदारों से लगभग 7 किलोग्राम प्रतिबंधित पॉलिथीन जप्त कर 800 रुपए का जुर्माना वसूल किया गया, यह कार्यवाही प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड एवं नगर पालिका के द्वारा संयुक्त रुप से प्रतिबंधित पॉलिथीन पर शहर के गांधी चौक से गुरुनानक चौक तक स्थित थोक एवं फुटकर दुकानदारों से लगभग 7 किलोग्राम प्रतिबंधित पॉलिथीन जप्त कर 800 रूपए का जुर्माना वसूल किया गया। साथ ही दुकानदारों को अपने दुकान के बाहर डस्टबिन रखने की समझाइश भी दी जा रही है अन्यथा ऐसा नहीं करने पर चलानी कार्यवाही कर जुर्माना वसूल किया जाएगा
उक्त कार्यवाही में प्रदूषण विभाग के कमलेश कुमार, विनय कुमार, नगर पालिका से स्वच्छता प्रभारी श्री मोतीलाल सिंह, स्वच्छता निरीक्षक अनिल कुमार महोबिया, फायर प्रभारी राजकुमार विश्वकर्मा, संतोष लखेरा,भूपेश कोहरे एवं अन्य कर्मचारी मौजूद रहे।
0 Comments