Ticker

6/recent/ticker-posts

23 मार्च से 12 से 14 वर्ष के बच्चों का होगा कोविड वैक्सीनेशन

 


मिर्जा अफसार बेग 

शहडोल - कलेक्टर श्रीमती वंदना वैद्य के मार्गदर्शन एवं निर्देशन में शासन से प्राप्त दिशा-निर्देशों के परिपालन में 23 मार्च 2022 ये 12 से 14 वर्ष तक के बच्चांे का कोविड-वैक्सीनेशन किया जाएगा।  जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. अंशुमन सोनारे ने बताया कि जिले में 12 से 13 वर्ष के 20 हजार 875 तथा 13 से 14 वर्ष तक के 22  हजार 869 इस प्रकार कुल 43 हजार 744 बच्चों का टीकाकरण किया जाना है। जिला मुख्यालय सहित विकासखण्ड मुख्यालयों में 23 मार्च 2022 को इस महा अभियान का शुभारंभ प्राप्त 10 बजे सुनिश्चित किया गया है। उक्त आयु के बच्चों के टीकाकरण के लिए  विशेष कार्ययोजना बनाकर अधिक से अधिक सत्र आयेाजित बच्चों का टीकाकरण कराकर उन्हें संभावित कोरोना संक्रमण से बचाना मुख्य उददेश्य है इसके लिए सभी विभागीय अधिकारी, कर्मचारी के साथ जनप्रतिनिधि, स्वय सेवी संस्थाएं, आम जनमानस, स्वैच्छिक संस्थाए सभी का सहयोग अपेक्षित है।

Post a Comment

0 Comments