मिर्जा अफसार बेग
आज दिनांक 25.03.22 को पुलिस अधीक्षक शहडोल द्वारा समस्त राजपत्रित एवं समस्त थाना/चौकी प्रभारियों को सायबर अपराध की विवेचना एवं गुमशुदा बच्चियों की तलाश एवं विवेचना के विषय पर 01 दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण में समस्त अधिकारियों को सायबर संबंधी अपराध की विवेचना एवं गुमशुदा बच्चियों की तलाश एवं विवेचना किस प्रकार किया जाए इस संबंध में पुलिस अधीक्षक शहडोल श्री अवधेश कुमार गोस्वामी द्वारा विस्तृत जानकारी दी गई।
प्रशिक्षण के दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री मुकेश कुमार वैश्य, उ0पु0अ0 यातायात श्री अखिलेश तिवारी, उपुअ महिला थाना/मुख्या0 सुश्री सोनाली गुप्ता, एस0डी0ओ0पी0 धनपुरी श्री राघवेन्द्र द्विवेदी, एस0डी0ओ0पी0 ब्यौहारी श्री भविष्य भास्कर, र0नि0 श्री दिनेश कुमार मर्शकोले एवं समस्त थाना/चौकी प्रभारी उपस्थित रहे।
0 Comments