Ticker

6/recent/ticker-posts

ऑपरेशन प्रहार के तहत लगातार कार्यवाही

 


मिर्जा अफसार बेग 

नशीली टेबलेट बरामद श्री डी.सी. सागर अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक, शहडोल झोन, शहडोल एवं श्री अवधेश कुमार गोस्वामी, पुलिस अधीक्षक शहडोल के द्वारा शहडोल जिले को नशामुक्त जिला बनाये जाने हेतु हाल में “ऑपरेशन प्रहार" की घोषणा की जाकर “अपना शहडोल सुरक्षित शहडोल" का स्लोगन दिया जाकर इस ऑपरेशन के लिए जिला स्तर पर एक विशेष टीम गठित की गई और आम जन सामान्य से समाज की इस बुराई को दूर करने के लिए सूचनाएं प्राप्त किये जाने हेतु एक मोबाईल नम्बर 7587636166 का व्यापक प्रचार प्रसार किया गया था।

थाना जयसिंहनगर- थाना जयसिंहनगर क्षेत्रांतर्गत दिनांक 24.03.22 को दौरान कस्वा भ्रमण के दौरान मानपुर तरफ से मोटर सायकिल में दो व्यक्ति मादक पदार्थ प्रतिबंधित नशीली टेबलेट लेकर जयसिंहनगर बिक्री करने की सूचना प्राप्त हुई। सूचना पर जयसिंहनगर पुलिस द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुए बंधाबाजार में आरोपी निशान्त राव उर्फ लल्ला पिता रामनरेश राव उम्र 32 वर्ष निवासी जयसिंहनगर एवं नवीन सोनी उर्फ कृष्णपाल पिता धर्मेन्द्र सोनी उम्र 26 वर्ष निवासी सोनी मोहल्ला को रोककर तलाशी लेने पर उनके कब्जे से कुल 90 नशीली टेबलेट बिक्री करने के उद्येश्य से रखा पाया गया। जिससे उक्त अवैध नशीली टेबलेट को जप्त कर दोनों आरोपियों के विरूद्ध एन.डी.पी.एस. एक्ट एवं म0प्र0 ड्रग कंट्रोल एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर कार्यवाही की गई। उक्त कार्यवाही थाना प्रभारी जयसिंहनगर के नेतृत्व में उनि0 आर.पी.प्रजापति, सउनि0 महेन्द्र बागरी, आर0 नीरज शुक्ला, रोहित कुमार एवं अभय सिंह की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

कोई भी व्यक्ति, किसी भी प्रकार के नशीले पदार्थ शराब, गांजा, कोरेक्स एवं अन्य संदिग्ध गतिविधियों की सूचना मोबाइल नं 7587636166 पर दे सकता है। सूचनाकर्ता का नाम गोपनीय रखा जाएगा एवं सूचनाकर्ता को उचित इनाम भी दिया जावेगा।


Post a Comment

0 Comments