Ticker

6/recent/ticker-posts

अमलाई पुलिस ने जुआँ एक्ट के तहत की 02 कार्यवाही

 


मिर्जा अफसार बेग 

थाना अमलाई पुलिस द्वारा कार्यवाही करते हुये दिनांक 24.03.22 को मुखबिर सूचना मिली की तास पत्तो से हारजीत का दांव लगाकर जुआ खेलते 09 जुआड़ी पाये गये। जिस पर अमलाई पुलिस ने दबिश देकर प्रथम फड़ चीप हाउस से जुआड़ियान 01. अभय राज कोल पिता प्रेमलाल कोल उम्र 26 वर्ष निवासी चीप हाउस, 02. प्रेम कोल पिता शिवशंकर कोल निवासी जंगल दफाई, 03. दौलत कोल पिता शिवशंकर कोल निवासी चीपहाउस, 04. रमेश कोल पिता रामलाल कोल निवासी चीपहाउस एवं 05. राजेश कोल पिता रामदयाल कोल निवासी जंगल दफाई के संयुक्त कब्जे से जुमला रकम 950 रूपये तथा 52 तास के पत्ते एवं द्वितीय फड़ अमलाई से जुआड़ियान 01. किशन यादव पिता गोपी यादव निवासी पंचवटी मोहल्ला, 02. करण यादव पिता रामकिशोर यादव निवासी अहिरान टोला, 03. संजय यादव पिता रामसुख यादव निवासी अहिरान टोला एवं 04. अर्जुन कोल पिता राजेश कोल निवासी अहिरान टोला के संयुक्त कब्जे से जुमला रकम 600 रूपये तथा 52 तास के पत्ते विधिवत जप्त किये गये है। सभी आरोपियों के विरूद्ध जुआ एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी अमलाई के नेतृत्व में उनि0 उपेन्द्र त्रिपाठी, सउनि0 भूपेन्द्र सिंह, आर0 प्रिंस एवं उदय की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।


Post a Comment

0 Comments