रिपोर्ट @मोहम्मद शकील
धनपुरी कस्बा को सुरक्षित और व्यवस्थित रखने के लिए पुलिस, प्रशासन और नगरपालिका अधिकारियों की मध्यस्थता में थाना धनपुरी परिसर में व्यापारी संघ धनपुरी की मीटिंग आयोजित हुई। मीटिंग में मुख्य चौराहों पर सीसीटीवी कैमरे लगाने, ट्रैफिक व्यवस्था को सुधारने, कस्बा में संचालित दुकानों का रिकॉर्ड रखने और दुकाने बन्द करने के समय पर चर्चा की गई। सर्वसम्मति से व्यापारी संघ द्वारा रात्रि 10:30 बजे तक मेडिकल दुकानों को छोड़कर अन्य सभी दुकाने और होटल रेस्टोरेंट आदि भी हर हालत में बंद कर दी जावेंगी।
मीटिंग में थाना प्रभारी धनपुरी नरबद सिंह धुर्वे, तहसीलदार बुढ़ार दीपक पटेल, प्रभारी सी. एम.ओ. धनपुरी रविकरण त्रिपाठी, व्यापारी संघ के अध्यक्ष अजय जायसवाल एवम अन्य व्यापारी बन्धु उपस्थित रहे।


0 Comments