Ticker

6/recent/ticker-posts

निकाय चुनाव धनपुरी--- जल्द लगेगी जनता के बीच चौपाल, और जानेंगे हर वार्डो का हाल, *उपसंपादक रामप्रकाश की कलम से*

 

रामप्रकाश जयसवाल (उपसंपादक)
मो०= 6266989893

धनपुरी । मध्यप्रदेश शासन के नए अध्यादेश के अनुसार वर्तमान निकाय चुनाव मे पार्षद पद के विजयी प्रत्याशियों में से ही अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष का चुनाव किया जाना है इसका परिणाम यह हो रहा है कि अध्यक्ष पद की दावेदारी करने वाले कई रसूखदार नेताओं जनसेवकों की रातों की नींदे उड़ गई है कई दावेदारों ने पिछली परिषद् के निष्क्रीय होते हि पूरे नगर में समाज सेवा का ऐसा उदाहरण दिया कि समाज सेवा के लिए कईयों ने लाख अपनी जेब से बहा दिए परंतु शासन के नए अध्यादेश से उनकी सारी सेवा भावना धरी कि धरी रह गई और अब वह अपना सिर पीट रहें हैं शासन का मन इतने में ही नहीं पसीजा और शासन ने आरक्षण का बम भी फोड़ दिया जिसका परिणाम यह निकला कि कई दमदार प्रत्याशी अपने ही वार्ड से चुनाव लड़ने से वंचित हो गए और अब अपने लिए सुरक्षित जमीन तलाशने में अपना समय एवं पैसा  बर्बाद कर रहे हैं

हमारे प्रतिनिधि द्वारा जब सभी वार्ड का सर्वे किया गया तो ऐसा प्रतीत हो रहा है कि वर्तमान परिदृश्य के हिसाब से कोई भी अनुमान निकालना जल्दबाजी होगा सभी पार्षद प्रत्याशियों को ज्ञात है वर्तमान चुनाव में अध्यक्ष पद के प्रबल दावेदार अगर चुनाव जीतकर परिषद पहुंचते हैं तो विजयी पार्षदों को अपने पक्ष में मतदान करने के लिए साम दाम दंड भेद सभी हथकंडो का इस्तेमाल करेंगे और विजयी प्रत्याशी अपना वोट अध्यक्ष के पक्ष में दे सकेंगे इसलिए हर वार्ड में 15 से 20 प्रत्याशियों का चुनाव लड़ना लगभग तय है क्या पता किस की किस्मत चमक उठे इसी तरह मतदाताओं का रुझान भी स्पष्ट नहीं समझ आ रहा है किंतु इतना निश्चित है की किसी भी वार्ड में कोई भी प्रत्याशी अगर 150 से 200 मत अपनी तरफ करने में कामयाब होता है तो लगभग उसकी जीत सुनिश्चित होगी

अब हम आपसे बात करते हैं कि किस पार्टी को जनादेश मिलने की संभावना है पिछली परिषद्  में जनादेश भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में गया था लगभग एक तिहाई पार्षद भारतीय जनता पार्टी से चुनकर आए थे उस पर सोने पर सुहागा कई वर्षों से एसईसीएल द्वारा नगरपालिका का जो फंड रुका हुआ था वह भी नगरपालिका को प्राप्त हो गया फिर क्या था विकास की नदियां बह निकली गली गली निर्माण कार्य करवाए जाने लगे हर वार्ड में एक मंच,हर वार्ड मे सीमेंट कि सड़क, हर वार्ड में नाली का निर्माण कार्य पूरी रफ्तार से चालू करवा दिया गया सभी कार्य भी गुणवत्तापूर्ण किए गए जो विगत 5 वर्षों से यथावत दिख रहे हैं किंतु यह सभी कार्य पूरा करने वाले ठेकेदार आज भी रोना रोते हैं कि हमें 5 वर्षों तक ठेकेदारी करने के बाद भी कोई विशेष लाभ नहीं हुआ अब सोचने वाली बात है ऐसा क्यों तो ऐसा इसलिए क्योंकि ठेकेदार से गुणवत्तापूर्ण कार्य करवाने के बाद नगर पालिका परिषद् द्वारा 22% कमीशन काटने के बाद ही पेमेंट किया जाता था अब जब ठेकेदार 22% कमीशन देगा तो उसे क्या बचत आएगी आप खुद ही समझदार हैं यह 22% कमीशन कहां कहां बांटा जाता था इसकी जांच उच्च अधिकारी द्वारा की जानी चाहिए खैर जांच हो या ना हो जनता ने सब कुछ देखा है और जनता इस बार उन सभी दोगले प्रत्याशियों को सबक सिखाने का मन बना चुकी है।

जनता के बीच में जाकर हम जनता के मन की बात आप तक पहुंचाने का प्रयत्न करते रहेंगे तब तक के लिए धन्यवाद अगले अंक का इंतजार करिए 

भारत 24 न्यूज़ चैनल की अगली चौपाल हर वार्डो तक और सीधे करेंगे जनता से सवाल कि जनता को किस तरह का प्रत्याशी अपने वार्डो के लिए चाहिए जल्द आप सब के बीच जनता का रूझान लेने जल्द पहुँचेगी हमारी टीम बने रहिये हमारे साथ।

Post a Comment

0 Comments