Ticker

6/recent/ticker-posts

वार्ड वसियों ने पार्षद सुफ़ियान के नेतृत्व में सौंपा सी. एम. ओ. को ज्ञापन

 


रिपोर्ट @मोहम्मद शकील 

शहडोल ।  वार्ड क्रमांक 03 के वार्ड वसियों ने अपने वार्ड के पार्षद सुफ़ियान खान के नेतृत्व में आज मुख्य नगरपालिका अधिकारी महोदय, नगरपालिका परिषद शहडोल को सीवर लाईन प्रोजेक्ट की अनियमितताओं के संबंध में ज्ञापन सौंपा और बताया कि वार्ड नं 1/3 पाली रोड सोहागपुर में नवाब कॉलोनी की समस्त गलियों में विगत 2 माह पूर्व से सीवर लाईन बिछाने का कार्य किया गया पाईप लाईन बिछाकर प्रोजेक्ट के जिम्मेदारों द्वारा ना तो उस लाईन की दुबारा सुध ली गई, ना ही उस मोहल्ले के निवासियों की समस्याओं से रुबरु होने उनके समक्ष उपस्थित हुए। 

पिछले सप्ताह हल्की सी बारिश होने के बाद कीचड़ होने के वजह से मोहल्ले में आम जन का आवागमन दूभर हो गया और आज दिनांक 23.05.2022 को फिर बारिश होने से मोहल्ले के रहवासियों के साथ वही समस्या फिर हो रही है। कीचड़ के वजह से मोहल्ले के लोग अपने घरों से नहीं निकल पा रहे हैं और अति आवश्यक कार्य भी बाधित हो रहे हैं । 

पार्षद सुफ़ियान ने बताया कि परिषद के समक्ष सीवर लाईन प्रोजेक्ट के अधिकारियों द्वारा परिषद को यह विश्वास दिलाया गया था कि जहां-जहां पर सीवर लाईन बिछाई जायेगी, उसको वहां तुरंत मरम्मत किया जावेगा लेकिन उसके बिलकुल विपरीत सीवर लाईन प्रोजेक्ट के अधिकारी कर्मचारी द्वारा फोन लगाने के बाद भी किसी भी तरह से समस्या का समाधान नहीं किया जा रहा है, जिस वजह से वार्डवासियों में आक्रोश व्याप्त है। 

वार्ड वसियों ने सी. एम. ओ. से निवेदन है कि उक्त समस्या का जल्द से जल्द निराकरण करवाकर आम जनमानस को हो रही समस्या का समाधान कराया जाय। 

अन्यथा वार्डवासी आंदोलन के लिए बाध्य होंगे। 

वार्ड वसियों ने ज्ञापन की प्रतिलिपिः माननीय मुख्यमंत्री कार्यालय, म.प्र. भोपाल , कलेक्टर महोदया, जिला शहडोल ,पुलिस अधीक्षक महोदय, जिला शहडोल, प्रोजेक्ट मैनेजर एम.पी.यू.डी.सी. शहडोल और आयुक्त नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग भोपाल को भी भेजा है ।





Post a Comment

0 Comments